
संचार साथी ऐप
संचार साथी ऐप इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सरकार ने इस ऐप को सभी स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के लिए अनिवार्य कर दिया था। एप्पल समेत कई मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने इसे लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, बाद में सरकार ने इसे वैकल्पिक ऐप के तौर पर इंस्टॉल करने के लिए कहा है। दूरसंचार विभाग के इस ऐप में कई ऐसी खूबियां हैं, जिसकी वजह से यूजर्स इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
यह ऐप फर्जी कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट करने के साथ-साथ खोए हुए फोन को ब्लॉक करने से लेकर कई काम में मदद करता है। आइए जानते हैं संचार साथी ऐप के 5 ऐसे फीचर्स के बारे में, जो आपके काम आ सकता है…
1. फर्जी कॉल और मैसेज कर सकते हैं रिपोर्ट
दूरसंचार विभाग के इस ऐप की खास बात है कि इसके जरिए आप फोन पर आए फर्जी कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। ऐप के लॉन्च होने के बाद से लाखों फर्जी कॉल्स और मैसेज रिपोर्ट किए जा चुके हैं और सरकार ने इन नंबरो पर एक्शन भी लिया है।
2. इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं रिपोर्ट
संचार साथी ऐप के जरिए आप अपने नंबर पर आने वाले फर्जी इंटरनेशनल कम्युनिकेशन को भी रिपोर्ट कर सकते हैं। साइबर अपराधी खास तौर पर VoIP यानी वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके फर्जी इंटरनेशनल नंबर के जरिए यूजर्स को कॉल करते हैं। ऐसे नंबर को भी आप इस ऐप पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
3. असली-नकली फोन की पहचान
संचार साथी ऐप के जरिए आप असली और नकली मोबाइल फोन की पहचान कर सकते हैं। यह ऐप आपके फोन के IMEI नंबर को वैलिडेट कर सकता है। अगर, आपके फोन का IMEI नंबर फर्जी होगा, जो यह ऐप डिटेक्ट नहीं करेगा। ऐसे में आप फर्जी और सही मोबाइल की पहचान कर सकेंगे।
4. खोया मोबाइल फोन होगा ब्लॉक
इस ऐप के जरिए आप अपने खोए हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसे में आपका खोया हुआ फोन गलत यूज नहीं होगा। इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप अपने चोरी हुए फोन के मिल जाने पर उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
5. आपके नाम पर कितने नंबर हैं एक्टिव?
संचार साथी ऐप के जरिए आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने नंबर एक्टिव हैं। अगर, आपको लगेगा कि आपके नाम पर कोई ऐसा नंबर एक्टिव है, जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो ऐप के जरिए आप इसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
संचार साथी ऐप में मिलने वाली ये सभी सुविधाएं आपको संचार साथी ऑनलाइन पोर्टल पर भी मिल जाएंगे। ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस ऐप को अपने फोन में रखना चाहते हैं या फिर वेबसाइट के जरिए इसकी सुविधाओं का लाभ लेना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें –
एप्पल के ये आईफोन और आईपैड विंटेल लिस्ट में शामिल, यूज करना खतरे से नहीं है खाली
