
शाहरुख खान।
शाहरुख खान को हम आज बॉलीवुड के किंग और ग्लोबल आइकॉन के रूप में जानते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब वो दिल्ली में पढ़ाई करते थे और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट हुआ करते थे। शाहरुख खान और उनके साथ अक्सर कहा करते हैं कि वो ब्राइट स्टूडेंट थे और हर काम में अव्वल रहते थे। पढ़ाई में उनकी खासा रुचि थी। अब हाल ही में इसका प्रमाण भी मिल गया है। उनके हंसराज कॉलेज के दिनों की एक पुरानी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसने उनके अकादमिक परफॉर्मेंस की एक अनदेकी झलक फैंस के सामने रख दी। इससे साबित हो गया है कि वो काफी होनहार छात्र रहे हैं।
सामने आई शाहरुख खान की मार्कशीट
सामने आई शाहरुख खान की मर्कशीट पर उनकी तस्वीर छपी हुई है। ये 1985-1988 की बताई जा रही है और ये दिखाती है कि शाहरुख ने अपने एक इलेक्टिव सब्जेक्ट अर्थशास्त्र में शानदार 92 अंक हासिल किए थे। वहीं इंग्लिश में उन्हें 51 और मैथ्स और फिजिक्स में समान रूप से 78 अंक मिले। ये अंक साबित करते हैं कि उस समय भी शाहरुख मेहनती और फोकस्ड छात्र थे, भले ही आज हम उन्हें रोमांस और सुपरस्टारडम के साथ जोड़कर देखते हैं। उन्होंने हमेशा अपनी पढ़ाई को सीरियसली लिया और बेहतर तरीके से काम करते रहे।
यहां देखें पोस्ट
शाहरुख के पास है इकोनॉमिक्स की डिग्री
हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री पूरी करने के बाद, शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया में अपनी पढ़ाई थोड़ी और आगे बढ़ाई। लेकिन थिएटर और टीवी में उनकी बढ़ती रुचि ने धीरे-धीरे उन्हें एक्टिंग की दुनिया की ओर खींचा, और यही रास्ता उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक बना गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार 2023 में तीन बड़ी फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो किया और ‘द रोशन्स’ में भी दिखाई दिए।
इस पिल्म में आएंगे नजर
फिलहाल वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी हैं। इस फिल्म से फैंस को खासा उम्मीदें हैं और इसका बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी। वैसे इस वायरल पोस्ट को देखने के बाद हर किसी का यही कहना है कि शहारुख खान सिंर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि पढ़ाई के भी बाजीगर हैं।
ये भी पढ़ें: शहादत की विरासत Exclusive: मेजर शैतान सिंह भाटी की पोती की आंखों से एक शहीद परिवार की अनकही कहानी
ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा यूनिक है सामंथा रुथ प्रभु की स्पेशल वेडिंग रिंग, कीमत जानकर उड़ेंगे होश
