
विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लिया है। विराट अब भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। विराट ने इस मामले की जानकारी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को दे दी है। विराट ने फोन करके डीडीसीए को इसकी जानकारी दी है। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है। जहां दिल्ली अपना पहला मैच आंध्रा के खिलाफ खेलेगी।
रोहन जेटली ने विराट कोहली के उपलब्धता को लेकर दी जानकारी
दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के फैसले को कन्फर्म किया और कहा कि टीम उन्हें वापस टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है। DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली ने स्पोर्टस्टार के हवाले से बताया कि विराट ने हमें बताया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे और हम उनके दिल्ली के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं। विराट इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं।
बेंगलुरु में खेला जाएगा मैच
वहीं DDCA सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने ESPNcricinfo के हवाले से कहा कि वह कुछ मैच जरूर खेलेंगे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वह खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। यह उनके इंडिया के मैचों पर भी निर्भर करेगा। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली अपने पांच लीग मैच बेंगलुरु के अलूर में खेलेगी और बाकी दो मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जो कोहली का IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड है।
रोहित शर्मा भी खेल सकते हैं विजय हजारे ट्रॉफी
विराट कोहली की बात करें तो वह टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में काफी समय से उनके घरेलू क्रिकेट में खेलने की मांग उठ रही थी। ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ भी है। कई लोगों का मानना था कि अगर रोहित और विराट को वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है तो उन्हें अपने आप को मैच फिट रखना होगा और इसके लिए घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी। रोहित इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि वह भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।
आखिरी बार 2010 में विराट ने खेला था विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला
आपको बता दें कि कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार 50 ओवर फॉर्मेट का मैच सितंबर 2013 में NKP साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में खेला था। इस टूर्नामेंट में दिल्ली, इंडिया ब्लू और इंडिया रेड इन तीन टीमों ने हिस्सा लिया था। कोहली ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी 2009-10 सीजन में खेला था। उन्होंने उन दोनों टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी की थी।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, टाइम कर लीजिए नोट, नहीं तो छूट जाएगा मैच
ICC Rankings: बदल जाएगी विराट कोहली की आईसीसी रैंकिंग, रोहित शर्मा का फिर क्या होगा?
