
राहुल रॉय।
1990 में आई महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ किसी ने देखी हो या ना देखी हो, इसके गाने तो सभी ने सुने होंगे। आज भी इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए जाते हैं। इसी फिल्म ने इंडस्ट्री को एक और उभरता सितारा दिया। हम बात कर रहे हैं राहुल रॉय की, जिन्होंने ‘आशिकी’ में लीड रोल निभाया था। हाथ में गिटार और आंखों में दर्द, अपने आशिक अंदाज से उन्होंने हर किसी को दीवाना बना दिया था। आशिकी के रिलीज होते ही राहुल रॉय हर तरफ यूं छाए कि उनके पास फिल्मों की कतार लग गई। लेकिन ये स्टारडम उनकी जिंदगी में लंबे समय के लिए नहीं टिक पाया। इस बीच राहुल रॉय एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह एक वीडियो है। हाल ही में अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बिहार की एक शादी में स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए। इस वायरल वीडियो के बाद ये राहुल रॉय की आर्थिक हालत को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
2 हिस्सों में बंटे राहुल रॉय के फैंस
राहुल रॉय पिछले दिनों ही बिहार में मशहूर मैथ टीचर आरके श्रीवास्तव की भतीजी की शादी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने हाथ में गिटार लेकर बिलकुल ‘आशिकी’ अंदाज में इसी फिल्म के गाने पर लिपसिंक किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और इसने राहुल रॉय के फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक तरफ जहां कुछ का कहना है कि राहुल की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है और उन्हें शादी-पार्टी में परफॉर्म करके गुजारा करना पड़ रहा है। वहीं कुछ का कहना है कि बड़े-बड़े सितारे शादी-पार्टी में परफॉर्म करते हैं, इसलिए राहुल रॉय को इस वीडियो के आधार पर जज नहीं करना चाहिए।
राहुल रॉय को लेकर चिंता में फैंस
कई यूजर राहुल रॉय का ये वीडियो देखने के बाद उन्हें लेकर चिंतित होते भी दिखे। एक ने कमेंट में लिखा- ‘राहुल को जिंदगी चलाने के लिए शादी फंक्शन में परफॉर्म करना पड़ रहा है।’ एक यूजर लिखता है- ‘कुछ कलाकार चमक जाते हैं तो कुछ जल्दी ही खो जाते हैं। ये याद दिलाता है कि शोहरत स्थाई नहीं होती।’ इस वीडियो के वायरल होते ही कुछ यूजर्स को राहुल का 4 साल पुरानी तस्वीर भी याद आ गई है, जिसमें वह अस्पताल के बेड में नजर आए थे। एक्टर ने खुद अपने अस्पताल में भर्ती होने की वजह बताई थी और साथ ही ये भी खुलासा किया था कि उस दौरान उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।
2020 में हुआ था ब्रेन स्ट्रोक
दरअसल, कोरोना काल के दौरान राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके चलते उन्हें डेढ़ महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा था। इस दौरान उनकी आर्थिक हालत भी काफी खराब हो गई, उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के भी पैसे नहीं थे। ऐसे में सुपरस्टार सलमान खान उनकी मदद को आगे आए और उनके सारे मेडिकल बिल क्लियर किए। इसके बाद राहुल रॉय की बहन प्रियंका रॉय ने भी सलमान खान की जमकर तारीफ की थी। बता दें, लद्दाख में शूटिंग के दौरान राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें पहले वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके मस्तिष्क और हार्ट की एंजियोग्राफी की गई और उसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।
ये भी पढ़ेंः काली ड्रेस में बन-ठनकर निकली ‘स्वीटी’, लुक नहीं सैंडल देख चकराए लोग, पूछ रहे- ‘इसमें कैसे चल रही हैं?’
