
डिजिलॉकर ऐप
संचार साथी ऐप की अनिवार्यता को लेकर चल रही खबरों के बीच सरकार ने एक और सरकारी ऐप DigiLocker को लेकर चेतावनी जारी की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए गूगल और एप्पल ऐप पर मौजूद फर्जी DigiLocker ऐप से सावधान रहने के लिए कहा है। नकली ऐप्स यूजर्स की निजी जानकारियां चुराकर साइबर अपराधियों तक पहुंचा सकते हैं, जिसकी वजह से बड़े फ्रॉड की संभावना है।
सरकार ने यूजर्स चेतावनी देते हुए कहा कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से असली DigiLocker ऐप ही डाउनलोड करें। इस समय गूगल और एप्पल ऐप स्टोर पर कई नकली डिजिलॉकर ऐप्स मौजूद हैं, जो चिंता का विषय है। साइबर अपराधी इन फर्जी ऐप्स के जरिए यूजर्स की निजी जानकारियां चुराने की कोशिश करते हैं। इसके बाद साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देते हैं।
क्या है DigiLocker?
यह एक सरकारी ऐप है, जहां आप अपनी निजी और आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं। डिजिलॉकर ऐप आपके आधार कार्ड से लिंक होता है। इसमें सरकारी दस्तावेज जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सर्टिफिकेट्स, पैन कार्ड, डिग्री के अलावा आप अपने निजी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर, आपने गलती से नकली DigiLocker ऐप डाउनलोड कर लिया तो ये सभी डॉक्यूमेंट्स और आपकी निजी जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच सकती है।

डिजिलॉकर ऐप
कैसे करें असली-नकली ऐप की पहचान?
गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से DigiLocker ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको ऐप के इन्फॉर्मेशन वाले सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको ऐप डेवलपर के तौर पर सरकारी विभाग का नाम दिखेगा। अगर, ऐप की इन्फॉर्मेशन वाले सेक्शन में किसी भी थर्ड पार्टी डेवलपर का नाम दिखे तो उसे डाउनलोड करने से बचें।
नकली ऐप्स में आपको स्पेलिंग मिस्टेक से लेकर कई तरह की गलतियां दिखाई देगी। इनमें अजीब तरह की शब्दावली या खराब आइकन्स दिखेंगे। इन ऐप्स को तुरंत रिपोर्ट करें।
इसके अलावा आप MeitY और DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकत हैं। यहां आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के लिए QR कोड मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें-
संचार साथी ऐप नहीं चाहते तो कर सकते हैं डिलीट, सरकार ने कर दिया साफ
