IND vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, रायपुर में किसका रहेगा दबदबा, देखें दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट


Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP
रोहित शर्मा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बुधवार, 3 दिसंबर को दोनों टीम में आमने-सामने होंगी। रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। विराट कोहली ने इस मैच के दौरान अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया। दूसरी ओर कुलदीप यादव ने भी गेंदबाजी में कमाल किया। ऐसे में दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की नजरें वापसी करने पर रहेगी। वहीं भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।

IND vs SA: कैसा रहेगा रायपुर की पिच का मिजाज?

दूसरे वनडे मैच के लिए रायपुर की पिच की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है और यही इस मैदान की सबसे बड़ी खासियत है। पारी की शुरुआत में इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलता है। शुरुआती ओवर में गेंद बल्ले पर अच्छी उछाल के साथ आती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स को मदद मिलने लगता है। अब देखना ये होगा कि दूसरे वनडे के दौरान रायपुर की पिच किस तरह का व्यवहार करती है।

रायपुर स्टेडियम के आंकड़े?

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2023 में इस मैदान पर एकमात्र वनडे खेला गया था। उस मुकाबले में भी कीवी टीम सिर्फ 108 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। 109 रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 20.2 ओवर में हासिल कर लिया था। उसी के आधार पर पहली पारी का औसतन स्कोर 108 और दूसरी का 111 रहा है।

क्या भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?

पहले वनडे के मुकाबले दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। रांची में ऋतुराज गायकवाड को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वह सिर्फ आठ रन बनाकर कैच आउट हो गए। अब टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकती है। वहीं, गेंदबाजी क्रम में तीन स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर को भी इस मैच में मौका मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, टाइम कर लीजिए नोट, नहीं तो छूट जाएगा मैच

ICC Rankings: बदल जाएगी विराट कोहली की आईसीसी रैंकिंग, रोहित शर्मा का फिर क्या होगा?

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *