WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को लेकर इस एक्सपर्ट ने जताई चिंता, फुल चैट रिकवरी पर दिया ये बड़ा संकेत


WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : WHATSAPP INC
वॉट्सऐप

WhatsApp News: एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Nana Sei Anyemedu ने हाल ही में वॉट्सऐप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर बेस्ड सिक्योरिटी को लेकर अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वॉट्सऐप पर ट्रांसमिशन के दौरान तो मैसेज सिक्योर्ड रहता है लेकिन एक बार जब ये डिवाइस पर पहुंच जाता है तो इस पर एन्क्रिप्शन का सुरक्षा कवच नहीं रहता है। इसके जरिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट अनब्लॉक की हुई डिवाइस या कानूनन एक्सेस किए हुए स्मार्टफोन डिवाइस पर पूरी तरह चैट, मीडिया, डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो आदि को एक्सेस कर सकते हैं।

डिजिटल डेमो के दौरान सामने आई अहम जानकारी

Nana Sei Anyemedu ने एक डिजिटल डेमो के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वॉट्सऐप पर ट्रांसमिशन के दौरान तो मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं लेकिन जब ये डिवाइस पर आ जाते हैं तो ये एन्क्रिप्टेड नहीं रहते हैं। ये डेमो iOS 26.1 पर रनिंग 16 प्रो पर किया गया था और इसमें सामने आया कि डिवाइस में स्टोर की गई चैट को एक्सेस करना मुमकिन है। आपकी डिवाइस के लोकल डेटाबेस पर वॉट्सऐप मैसेज और मीडिया स्टोर करके रखती है और इसमें मैसेज की कंप्लीट टाइमलाइन सेव रहती है। एक बार अगर डिवाइस अनब्लॉक, डिक्रिप्ट या फॉरेंसिक टूल के जरिए एक्सेस हो गई तो इससे सारी चैट की डिटेल्स निकाली जा सकती हैं। इनमें वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट, वॉइस नोट्स और टाइमस्टैंप और पार्टिसिपेंट डिटेंल्स भी निकाली जा सकती हैं, साथ ही अटैच्ड डॉक्यूमेंट्स की डिटेल भी एक्सेस की जा सकती हैं।

डिलीट की हुई चैट भी हो सकती है रिकवर !

इतनी ही नहीं डेमो के आधार पर ये भी कहा गया है कि डिलीट की हुई चैट हिस्ट्री को भी रिकवर किया जा सकता है। गौरतलब है कि ये डेमो ऐसे डिवाइस पर किया गया था जिसमें हाई सिक्योरिटी का सिस्टम रहता है और इस पर भी अगर इस तरह की कमी सामने आती है तो ये वॉट्सऐप के एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन और मैसेज सेफ्टी के दावों पर सवाल उठाती है। 

यूजर के लिए कैसे है ये सतर्क करने वाली बात

आम यूजर्स के लिए ये कोई खतरनाक बात नहीं लग सकती है लेकिन उन्हें एक बात को लेकर सचेत हो जाना चाहिए कि उनकी चैट, डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो अगर एक बार दूसरी डिवाइस पर पहुंच गए तो वो एक्सेस हो सकते हैं और एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन के दावों के बावजूद एक्सेस किए जा सकते हैं। लिहाजा उन्हें संवेदनशील जानकारी शेयर करते समय सतर्क रहना चाहिए जिससे उन्हें कोई आर्थिक या निजी क्षति ना हो।

ये भी पढ़ें

एप्पल AI के वाइस प्रेसिडेंट बने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्या, जानें इनके बारे में





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *