
विराट कोहली & ऋतुराज गायकवाड़
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। ऋतुराज के लिए यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। उन्होंने अपने 8वें वनडे मैच में पहला शतक लगाया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली शानदार पारी
इस मैच में जब ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तब टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन था। उन्होंने शुरुआत में थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वह तेज गति से रन बनाते हुए दिखे। उन्होंने इसके बाद मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए और 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए।
वनडे क्रिकेट में गायकवाड़ के आंकड़े हैं बेहद खराब
गायकवाड़ ने इस मैच से पहले अपने वनडे करियर में 7 मैच खेले थे और वहां उन्होंने 17.57 के औसत से सिर्फ 123 रन बनाए थे। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए लगातार टीम में उनकी जगह पर सवाल भी उठ रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने शतक लगाकर अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। वह अब तीसरे वनडे मैच में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। आपको बता दें कि रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में वह 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
रायपुर में रोहित जायसवाल नहीं खेल पाए बड़ी पारी
रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच की बात करें तो वहां साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका 40 के स्कोर पर लगा, जब रोहित शर्मा 8 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जायसवाल को भी इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। जायसवाल 38 गेंदों में 2 चौके और 1 सिक्स की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें
ICC रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई छलांग, रोहित शर्मा की बादशाहत पर मंडराया खतरा, गिल को नुकसान
रोहित शर्मा ने फिर किया कमाल, 14 रन बनाकर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में छुआ बड़ा मुकाम, द्रविड़ को पछाड़ा
