
हरिद्वार में विसर्जित हुईं धर्मेंद्र की अस्थियां।
हिंदी सिनेमा के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को 9 दिन बीत चुके हैं। उन्होंने 24 नवंबर को आखिरी सांस ली, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार ने उनकी इच्छानुसार शांति से उनका अंतिम संस्कार किया। हाल ही में हेमा मालिनी ने भी एक फिल्ममेकर को बताया था कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके फैंस उन्हें कमजोर अवस्था में देखें, इसलिए उनकी आखिरी इच्छा का पालन करते हुए परिवार ने बिना किसी शोर-शराबे के उनका अंतिम संस्कार किया। अब निधन के 9 दिन के बाद बुधवार को देओल परिवार ने उन्हें अंतिम विदाई दी और उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे। धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देते हुए परिवार ने उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं।
इमोशनल हुए बॉबी देओल
देओल परिवार ने बुधवार को करीब 11 बजे हरिद्वार में वैदिक विधि-विधान के अनुसार धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं। इस दौरान देओल परिवार के कई सदस्य गंगा के घाट पर दिखाई दिए और बेहद गोपनीय तरीके से पूरी धर्मेंद्र को आखिरी विदाई दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें परिवार के सदस्य गंगा किनारे साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान बॉबी देओल काफी भावुक दिखाई दिए और पिता की अस्थियों के विसर्जन के बाद परिवार के सदस्यों को गले लगाते हुए अपना दुख जाहिर किया।
गंगा में प्रवाहित की गई अस्थियां
धर्मेंद्र के दोनों बेटे नी देओल और बॉबी देओल परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे और प्रक्रिया के लिए शहर के एक निजी होटल के घाट का चयन किया। परिवार ने यहीं बेहद सादगी के साथ धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जित की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। देओल फैमिली बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर स्थित पीलीभीत हाउस के घाट पहुंची और पंडितों की उपस्थिति में अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं।
24 नवंबर को हुआ था निधन
मालूम हो कि धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को उम्र संबंधी समस्याओं के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 89 साल की उम्र में सुपरस्टार का निधन हो गया, जिसके बाद परिवार ने बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सुपरस्टार को आखिरी विदाई दी। इसके बाद देओल फैमिली ने धर्मेंद्र के लिए एक प्रेयर मीट रखी, जिसमें इंडस्ट्री के कई स्टार पहुंचे तो दूसरी तरफ हेमा मालिनी ने दिवंगत पति के लिए अपने घर में गीता पाठ रखा था। इसके बाद हेमा मालिनी ने X पर धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने बताया कि वह उनके लिए सब कुछ थे।
ये भी पढ़ेंः पंकज त्रिपाठी की बिटिया भी बनी हीरोइन, डेब्यू से फूले नहीं समा रहे एक्टर, जी खोलकर की आशी की तारीफ
