फिल्मों से जुड़ी हैं कोंकणा की तीन पुश्तें, मां थीं कहानियों की क्वीन, दादा ने तय की कई फिल्मों की किस्मत


konkona sen sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KONKONA
कोंकणा सेन शर्मा।

कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर कई बड़े अवॉर्ड भी जीते। वह एक बड़े फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने बड़े पर्दे पर कुछ ऐसे किरदार निभाए हैं जो सीधे दिल में बस जाते हैं। उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया और दर्शकों का दिल जीता। आज यानी 3 दिसंबर को कोंकणा सेन शर्मा अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू से रुबरु कराते हैं। कोणकणा से जुड़ी वो बातें, जो आज भी कम ही लोग जानते हैं।

चार साल की उम्र में किया डेब्यू

कोंकणा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता में मुकुल शर्मा और अपर्णा सेन के घर हुआ। कोंकणा के पिता एक जाने-माने राइटर और जर्निलिस्ट थे और मां अपर्णा सेन भी मशहूर अभिनेत्री हैं। कोंकणा जब महज चार साल की थीं, तभी उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिए थे। उनकी पहली फिल्म ‘इंदिरा’ थी, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया और अपने सहज अभिनय से सबको अपना कायल बना दिया।

निगेटिव रोल से भी दर्शकों को किया हैरान

कोंकणा ने साल 2000 में रिलीज हुई ‘एक जे आछे कन्या’ से एक नई शुरुआत की, जिसमें वह नेगेटिव रोल में नजर आईं और इसमें भी उनके अभिनय को खूब सराहा गया। लेकिन, कोंकणा को बड़ी पहचान 2001 में आई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों और आलोचकों को खूब इंप्रेस किया और इसके लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता।

मां, दादी और दादा सब कलाकार

कोंकणा सेन शर्मा के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि अभिनेत्री एक फिल्मी घराने से नाता रखती हैं। जी हैं, कोंकणा भी एक फिल्मी परिवार से हैं और वह भी बेहद प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से। उनकी दादी सुचित्रा सेन एक मशहूर हिंदी और बांग्ला अदाकारा थीं तो वहीं दादा, मुनमुन सेन ने भी कई फिल्मों की किस्मत तय की। वह सीधे तौर पर तो फिल्मी दुनिया ने नहीं जुड़े थे, लेकिन परोक्ष रूप से उनका सिनेमा जगत में बड़ा योगदान रहा। वहीं कोणकणा की मां भी अपर्णा सेन भी एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ ‘कहानियों की क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं।

इन फिल्मों से जमाया रंग

कोंकणा के करियर की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘पेज 3’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘तलवार’ और ‘वेकअप सिड’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खूब तारीफें हासिल कीं। पेज 3 में कोंकणा ने एक जर्नलिस्ट माधवी शर्मा का किरदार निभाया और पूरे देश में अपने अभिनय के लिए तारीफें हासिल कीं। ओंकारा में भी एक्ट्रेस के काम को खूब सराहा गया। इस फिल्म में उन्होंने इंदू का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने गांव की भाषा और व्यवहार पर ऐसी पकड़ बनाई कि किसी के लिए भी ये कह पाना मुश्किल है कि वह शहरी परिवेश में पली-बढ़ी हैं।

ये भी पढ़ेंः 90s का सुपरस्टार, पैसे के लिए अब शादी-पार्टी में गा रहा गाने! वायरल वीडियो देख उठ रहे सवाल

अब 7 दिसंबर को होगी स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी? भाई श्रवण मंधाना ने दिया अपडेट, नई तारीख पर कही ये बात

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *