
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव
महाराष्ट्र में 264 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को पहले चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया। वोटिंग के दौरान फर्जी मतदान एवं हिंसा की खबरें भी सामने आईं। कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ सहयोगी दलों भाजपा, राकांपा और शिवसेना के समर्थकों के बीच मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने देर रात तक अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए और अंतिम मतदान के आंकड़े बुधवार को जारी किए जाएंगे। मंगलवार को सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे खत्म हो गया।
हाई कोर्ट का बड़ा आदेश
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने मंगलवार एक आदेश में कहा कि चुनाव आयोग 3 दिसंबर की बजाए 21 को नतीजे घोषित करे। इस फैसले की वजह यह ही कि अगर 3 दिसंबर को नतीजे आते, तो 24 स्थानीय निकाय जहां पर वोटिंग 20 को होगी, वहां के मतदाता प्रभावित हो सकते थे। अदालत ने 20 दिसंबर तक ‘एग्जिट पोल’ पर भी रोक लगा दी।
पहले चरण की वोटिंग से जुड़े अपडेट्स
- चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान कई स्थानों से हिंसा की खबरें आईं और कुछ स्थानों पर भाजपा, राकांपा और शिवसेना के समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं भी सामने आईं। हिंगोली में नियमों का उल्लंघन करके मतदान केंद्र में प्रवेश करने के आरोप में शिवसेना विधायक संतोष बांगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
- स्थानीय नेताओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर मतदाताओं को नकदी बांटने और फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया, जिसके बाद झड़पें हुईं। भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा राज्य स्तर पर सहयोगी हैं, लेकिन उनके उम्मीदवार या पैनल कई जगहों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़े और यहां तक कि विपक्षी दलों के साथ गठबंधन भी किया।
- रायगढ़ जिले के महाड, बीड के गेवराई, जलगांव के मुक्ताई नगर, पुणे के भोर, सतारा के म्हसवद, सांगली के जाट, हिंगोली, बुलढाणा, ठाणे के दहानू और नंदुरबार जिले के शहादा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं।
- महाड में शिवसेना मंत्री भरत गोगावाले के बेटे विकास गोगावाले के समर्थकों और राकांपा के सुशांत जाबरे के समर्थकों के बीच नवीन नगर इलाके में झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बंदूक भी लहराई।
- बीड जिले के गेवराई में दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद एक भाजपा नेता के आवास के बाहर शाहू नगर में पथराव हुआ और वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
- गेवराई कस्बे में लगभग 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बुलढाणा में पुलिस ने दो फर्जी मतदाताओं को पकड़ा। बुलढाणा में कांग्रेस ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया। महाराष्ट्र कांग्रेस ने दावा किया कि बुलढाणा में नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के महज डेढ़ घंटे बाद एक मतदान केंद्र पर दो संदिग्ध फर्जी मतदाता पकड़े गए।
- विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि शिवसेना विधायक संजय गायकवाड बुलढाणा नगर परिषद चुनाव में “फर्जी” वोट डालने के लिए ग्रामीण इलाकों से लोगों को ला रहे थे। हालांकि, अधिकारियों की ओर से अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- निर्वाचन अधिकारियों ने एक वीडियो के बाद जांच शुरू की, जिसमें शिवसेना विधायक संतोष बांगर को हिंगोली में एक महिला के वोट डालने के दौरान कथित तौर पर मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए दिखाया गया।
- वीडियो में विधायक को मतदान केंद्र में प्रवेश करते, बाड़े में झांकते और उससे बात करते हुए देखा गया। सांगली जिले के जाट में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस हुई। नंदुरबार जिले में कम से कम चार ईवीएम खराब होने से मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गईं।
- अमरावती, बदलापुर, नांदेड़, जलगांव, यवतमाल, भोकरदन और अकलुज में भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं। अधिकारी के मुताबिक, चंद्रपुर जिले के गढ़चंदूर में एक मतदाता ने ईवीएम तोड़ दी।
- नासिक जिले के येओला में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पैसे बांटते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
- बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को सभी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना तीन दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को कराने का मंगलवार को निर्देश दिया।
