MCD Shalimar Bagh-B Ward Result Live: सीएम रेखा गुप्ता के वार्ड में BJP की जीत, अनीता जैन ने लहराया परचम


शालीमार बाग बी की सीट पर किसे मिलेगी जीत- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (ECI)
शालीमार बाग बी की सीट पर किसे मिलेगी जीत

राजधानी दिल्ली के 12 वार्डों में हुए MCD उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस चुनाव में शालीमार बाग-B वार्ड पर टिकी रहीं क्योंकि यह सीट दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का वार्ड रहा और रेखा गुप्ता सीएम बनने से पहले इसी वार्ड की पार्षद रह चुकी हैं और उनके इस्तीफे से ही यह वार्ड खाली हुआ था। इस सीट से भाजपा की अनीता जैन ने जीत हासिल की है। शालीमार बाग-बी वार्ड में इस बार मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अनीता जैन और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बबीता राणा और कांग्रेस की सरिता कुमारी के बीच था, जिसमें भाजपा को जीत मिली है। 




शालीमार बाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सीट रही है साथ ही वहीं से मुख्यमंत्री ने भी चुनाव जीता था अब तक सबसे बड़ा डिफरेंस है 10 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की है।

उम्मीदवारों के बारे में जानें खास बातें

  • भाजपा प्रत्याशी अनीता जैन सबसे अमीर प्रत्याशी हैं और इन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 58,90,173 रुपये की चल संपत्ति के अलावा 95,000 कैश है।

     
  • वहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बबीता राणा पेशे से वकील हैं। उनके पास एक लाख 24 हजार 530 कैश के साथ कुल चल 38,29,349 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति की उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।

     
  • कांग्रेस प्रत्याशी सरिता कुमारी दसवीं पास हैं और उनके पास 75,000 कैश और 10 तोला सोने के गहनों के साथ कुल 11,90,700 कैश हैं।

     
  • आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और कुछ ही देर में नतीजे साफ हो जाएंगे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *