
टी20 वर्ल्ड कप
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। टूर्नामेंट का शेड्यूल कुछ दिन पहले ही आईसीसी की तरफ से जारी कर दिया गया था, जिसके बाद अब अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम की पारी खत्म होने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के लिए जर्सी को बीसीसीआई की तरफ से लॉन्च कर दिया गया है। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की जर्सी में कॉलर में जहां तिरंगा कलर देखने को मिलेगा तो वहीं सामने की तरफ गहरी नीली धारियां देखने को मिलेंगी।
जर्सी में दिखेंगे 2 स्टार
भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जर्सी को लेकर बात की जाए तो उसमें कॉलर जहां तिरंगे में दिखाई देगा तो वहीं बॉर्डर पर ऑरेंज कलर देखने को मिल रहा है। वहीं सामने की तरफ हल्की और गहरी नीली धारियां साफतौर पर देखी जा सकती हैं। टीम इंडिया की इस जर्सी में 2 स्टार भी हैं जिसका सीधा मतलब भारतीय टीम ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है, जिसमें एक बार साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जबकि दूसरी बार साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने इस आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था। जर्सी से जब पर्दा उठाया गया तो उस समय रोहित शर्मा के साथ तिलक वर्मा भी वहां पर मौजूद थे।
टीम इंडिया 7 फरवरी को खेलेगी अपना पहला मुकाबला
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ करेगी, इसके बाद टीम इंडिया को अपना अगला मैच 12 फरवरी को नामीबिया की टीम के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपना तीसरा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलने उतरेगी, वहीं टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ अहमदाबाद के स्टेडियम में खेलेगी। टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी।
ये भी पढ़ें
T20I सीरीज के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, हार्दिक की हुई वापसी, गिल को लेकर लिया गया ये फैसला
विराट और ऋतुराज के बीच हुई ऐतिहासिक साझेदारी, तोड़ा तेंदुलकर और कार्तिक का 15 साल पुराना रिकॉर्ड
