अमेरिका को लगा बड़ा झटका, ट्रेनिंग मिशन के दौरान कैलिफोर्निया में क्रैश हुआ F-16 फाइटर जेट


America F-16 Fighter Jet- India TV Hindi
Image Source : AP
America F-16 Fighter Jet

America F-16 Fighter Jet Crash: अमेरिकी वायुसेना के एलीट थंडरबर्ड्स डेमोंस्ट्रेशन स्क्वाड्रन का एक लड़ाकू जेट दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए सेना ने बताया कि हादसे से दौरान पायलट सुरक्षित जेट से इजेक्ट करने में सफल रहा। सैन बर्नार्डिनो काउंटी फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक हादसे में पायलट को मामूली चोटें आई हैं जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मोजावे रेगिस्तान में क्रैश हुआ फाइटर जेट

नेवाडा के नेलिस एयर फोर्स बेस से जारी बयान के अनुसार, F-16C फाइटिंग फाल्कन बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे कैलिफोर्निया के नियंत्रित हवाई क्षेत्र में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि लॉस एंजिल्स से करीब 290 किलोमीटर उत्तर में स्थित मोजावे रेगिस्तान के ट्रोना क्षेत्र के पास एक एयरक्राफ्ट इमरजेंसी की सूचना मिली थी। इमरजेंसी की सूचना मिलने के बाद डिपार्टमेंट ने तुरंत रिस्पॉन्ड किया। 

विमान हादसे की जांच शुरू

कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में हुए विमान हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। और आगे की जानकारी 57वीं विंग पब्लिक अफेयर्स ऑफिस से जारी की जाएगी। साल 2022 में भी ट्रोना के पास नौसेना का एक एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।

थंडरबर्ड्स के बारे में जानें

थंडरबर्ड्स एयर शो में अपनी करीबी फॉर्मेशन के लिए मशहूर हैं और पायलट एक-दूसरे से कुछ इंच की दूरी पर उड़ान का अभ्यास करते हैं। वायुसेना के संक्षिप्त बयान में दुर्घटना के हालात की कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। 1953 में गठित थंडरबर्ड्स टीम लास वेगास के पास नेलिस एयर फोर्स बेस से सीजनल अभ्यास करती है। यहां एफ-16 फाल्कन, एफ-22 रैप्टर और ए-10 वारथॉग जैसे विमान तैनात हैं। थंडरबर्ड्स के लंबे इतिहास में दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

पहले भी हुए हैं हादसे

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका का F-16 फाइटर जेट पहले भी हादसे का शिकार हो चुका है। इसी साल अगस्त के महीने में पोलैंड में भी हादसा हुआ था। यहां एक एयर शो रिहर्सल के दौरान F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने गाजा में किया हवाई हमला, कहा-‘हमने अपने सैनिकों पर हुए अटैक का लिया बदला’

तालिबान ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा-“तुम्हें हमारी भारत नीति पर उंगली उठाने का हक नहीं”

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *