कार्तिक आर्यन के घर सजा शादी का मंडप, हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे सुपरस्टार, बोले-‘घरवाले फ्री में करा रहे परफॉर्मेंस’


Kartik Aaryan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KARTIKAARYAN.ADDICTION
कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के घर भी शादी का मंडप सज गया है। यहां हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन ने भी जोरदार डांस दिखाया है। कार्तिक की बहन कृतिका दुल्हनिया बनने के लिए तैयार हैं। हाल ही में कार्तिक के घर ग्वालियर में हुई हल्दी सेरेमनी में उनकी बहन ने भी खूब डांस दिखाया। यहां कार्तिक के होने वाले जीजा भी रोमांटिक अंदाज में हीरो की तरह अपनी दुल्हनिया के साथ पोज देते नजर आए हैं। अवॉर्ड शो और इवेंट्स में अपनी एनर्जेटिक स्टेज परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरने वाले कार्तिक आर्यन अब अपनी बहन कृतिका तिवारी के संगीत समारोह में परफॉर्म करने की तैयारी कर रहे हैं, और इस बार यह बिल्कुल ‘मुफ्त’ है। कार्तिक की बहन जो पेशे से डॉक्टर हैं, जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से शादी के जश्न में डूबा हुआ है। हाल ही में, होने वाली दुल्हन की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक का उनके साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों लोकप्रिय गाने ‘कजरा रे’ पर थिरक रहे थे। फैन्स भाई-बहन के इस प्यारे से रिश्ते और कार्तिक के सहज आकर्षण से अभिभूत थे।

अपनी फिल्म के गाने पर झूमे कार्तिक 

कार्तिक ने प्रशंसकों को शादी के उत्साह की एक और झलक दिखाई। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के टाइटल ट्रैक पर अपनी जोशीली संगीत प्रस्तुति का एक रिहर्सल वीडियो साझा किया। साधारण कपड़े पहने और पूरे जोश के साथ नाचते हुए, कार्तिक बिल्कुल एक समर्पित भाई की तरह लग रहे थे जो अपनी संगीत की जिम्मेदारियों को गंभीरता से ले रहा था। वीडियो के साथ, उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, ‘शादी में फ्री की परफॉर्मेंस करवा रहे हैं घर वाले। संगीत का मौसम टिक्की।’

कौन हैं कार्तिक के होने वाले जीजा?

कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी भी एक डॉक्टर हैं और अक्सर ही अपने भाई के साथ नजर आती रहती हैं। शादी समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। यहां हल्दी सेरेमनी में कृतिका अपने होने वाले दूल्हे के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि कार्तिक के होने वाले जीजा कौन हैं। कृतिका के पति की पहचान गुप्त रखी गई है। उम्मीद है कि शादी की रस्में पूरी होने के बाद शायद पहचान का खुलासा हो सके। इन सभी जश्नों के बीच कार्तिक अपनी अगली बड़ी थिएटर रिलीज के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, जिसमें वह अनन्या पांडे के साथ अभिनय कर रहे हैं, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई कृति सैनन और धनुष की फिल्म, आनंद एल राय का फिर चला जादू

कौन है जावेद जाफरी की 30 साल छोटी सौतेली बहन, जिससे सालों बाद जुड़ा रिश्ता, कभी पिता की गलती से बिखर गया था परिवार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *