
सारा खान-कृष पाठक की हल्दी सेरेमनी
मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस सारा खान ने कृष पाठक से 6 अक्टूबर, 2025 को कोर्ट मैरिज की। सारा खान को अपना मिस्टर राइट कृष पाठक में मिला, जो ‘रामायण’ एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं। दोनों एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रहे हैं। अब, अपनी रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज के कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस ने पहाड़ी और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करने का फैसला किया। अब सारा और कृष की हल्दी की रस्में पूरी हो गई हैं, जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सारा खान-कृष पाठक की हल्दी सेरेमनी
सारा की शादी की रस्में शगुन की हल्दी से शुरू हुईं। सेरेमनी के लिए सारा ने एक खूबसूरत पीले रंग का लहंगा, फुल-स्लीव ब्लाउज और शिफॉन दुपट्टा पहना था। उन्होंने अपने लुक को फ्लोरल मांग टीका, नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स से पूरा किया। उन्होंने अपना मेकअप ड्यूई रखा और अपने बालों को परांडी के साथ एक बॉबल ब्रैड में बांधा था। दूल्हे ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद पैंट पहना हुआ था। दोनों ने मैचिंग आउटफिट भी पहना था।
हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगी मुस्लिम एक्ट्रेस
वीडियो में हम सारा और उनके दूल्हे कृष को फूल से सजी जगह पर बैठे हुए देख सकते हैं और उनके दोस्त, परिवार और साथ काम करने वाले उन्हें हल्दी लगाते दिखाई दिए। कोर्ट मैरिज के बाद अब, 5 दिसंबर के दिन सारा खान और कृष पाठक की शादी है, जिसकी रस्में भी धूमधाम से निभाई जा रही है।
सारा खान-कृष पाठक की इंटरफेथ मैरिज
कोर्ट मैरिज के बाद सारा ने एक वीडियो शेयर किया और अपनी शादी को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर बात की। उन्होंने बताया कि वह और उनके पति अलग-अलग कल्चर से हैं, लेकिन उनका मानना है कि दोनों का रिश्ता प्यार करना सिखाता है। उन्होंने बताया कि उनके परिवारों ने उन्हें पहले दूसरों की इज्जत करना और किसी को बातों से दुख न पहुंचाना सिखाया। यह कहते हुए एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें किसी की मंज़री की जरूरत नहीं है और किसी को भी उनके धर्म और उनके भगवान पर कमेंट नहीं करना चाहिए।
सारा खान के पहले पति कौन हैं?
गौरतलब है कि सारा ने पहले ‘बिग बॉस 4’ में एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी। उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन शो से बाहर आने के बाद दोनों अलग हो गए। उन्होंने 2011 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया। इसके बाद, सारा ने शांतनु को डेट किया, जो एंटरटेनमेंट बैकग्राउंड से नहीं थे। कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए। अब वह कृष पाठक से शादी करने वाली हैं।
ये भी पढे़ं-
‘बिग बॉस 19’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट बने ये सितारे, मिड-वीक एविक्शन में इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी!
‘गंदे पैंट’, जया बच्चन के बयान से नाराज पैपाराजी, बोले- ‘इनकी फैमिली को बॉयकॉट करेंगे’
