Brother Sister Prank Video, Funny Video, Aaj Ka Viral Video : बहन के सवाल पर भाई ने दिया मजेदार जवाब


viral video, brother sister prank, brother sister funny video, funny video, video viral, why girls h- India TV Hindi
Image Source : IG/@AVONSANDHU19
भाई-बहन की मस्ती।

Funny Roast Video: सोशल मीडिया पर एक दिन में ढेरों वीडियो वायरल होते हैं। कई बार ऐसे मजेदार वीडियो सामने आ जाते हैं जिनको देखने के बाद यूजर्स की हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें भाई-बहन एक दूसरे की मौज लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। भाई-बहन की मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आप देख बहन को ये पूछते हुए देख सकते हैं कि,’मैं तुम्हारे सपने में नहीं आई…?’ ये सवाल सुनकर उसका भाई काफी मजेदार जवाब देता है। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को avonsandhu19 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में कुछ बच्चे खेत में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसमें बहन अपने दोनों भाइयों की ओर इशारा करते हुए कहती है कि, ‘कल ये दोनों मेरे सपने में आए थे दोनों ही लड़े जा रहे थे।’ वीडियो रिकॉर्ड कर रहा लड़का लड़कों से पूछता है ‘दोनों लड़े जा रहे थे।’ इस पर बहन पूछती है- ‘मैं तुम्हारे सपने में नहीं आई…?’ तभी उसका भाई कहता है कि, ‘मैं सोने से पहले हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं।’

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने कई तरह की प्रति​क्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘बच्चा नहीं ये फ्यूचर हीरो है।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘बिल्कुल भाई रिस्क नहीं लेने का, जय बजरंग बली।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘तुस्सी ऐसा ना करो।’ चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘क्या प्वाइंट मारा है छोटू।’ पांचवें यूजर ने लिखा कि, ‘भाई ने सामने ही रोस्ट कर दिया।’ 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-
‘दुनिया के हर कोने में लड़कियां समझदार हैं..’ बहन के जवाब पर भाई ने दिया ऐसा लॉजिक, सुनते ही पेट पकड़कर हंसेंगे आप, Video

 

सऊदी अरब की लड़की से शादी की तो क्या वहां की नागिरकता मिलेगी ? नियम नहीं जानते हैं तो जान लें

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *