
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज 30 नवंबर को रांची में हुआ था। पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 17 रनों से हराया था। इसके बाद रायपुर में खेले गए दूसरे ODI मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने विराट कोहली के शतक पर पानी फेरते हुए 359 रनों का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब विजेता का फैसला विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले से होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय बाद विशाखापत्तनम में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया ने यहां अपना आखिरी ODI मुकाबला 2 साल और 9 महीने पहले खेला था। मार्च 2023 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था। ये मुकाबला एकतरफा रहा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से धूल चटाई थी। अब टीम इंडिया यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
भारत का शानदार रिकॉर्ड
विशाखापत्तनम का स्टेडियम डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है, जहां अब तक 10 ODI मुकाबले खेले जा चुके हैं। साल 2005 में यहां पहली बार ODI मैच का आयोजन हुआ था। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने यहां 10 ODI मैचों में शिरकत की है। भारत को यहां 7 मैचों में जीत मिली है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा।
साउथ अफ्रीका का पहला ODI
टीम इंडिया के सामने अब विशाखापत्तनम में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने की चुनौती होगी क्योंकि लंबे समय से टीम इंडिया को यहां जीत नहीं मिली है। आखिरी बार टीम ने दिसंबर 2019 में यहां जीत हासिल की थी। तब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया था। ऐसे में भारत के सामने जीत की कड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया जहां लगभग 3 साल बाद विशाखापत्तनम में खेलने उतरेगी। वहीं, साउथ अफ्रीका का यहां पहला ODI मुकाबला होगा। हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम विशाखापत्तनम में टेस्ट और T20I मैच खेल चुकी है।
यह भी पढ़ें:
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, 17 खिलाड़ियों को मिली जगह, 34 साल की प्लेयर का कटा पत्ता
IND vs SA: दूसरे वनडे मैच में हार के बाद कप्तान राहुल ने बताई कहां हुई गलती, इस वजह खुद को भी कोसा
