ऐश्वर्या राय की दीवानी ये हॉलीवुड स्टार भी, उनके दीदार के लिए खुद को रोक नहीं पाईं


Aishwarya Rai And Dacota Johnson- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@DACOTA AND AISHWARYA RAI
ऐश्वर्या राय और डकोटा जॉन्सन

साउदी अरेबिया में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्मी सितारों ने शिरकत की है। यहां बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय ने भी हिस्सा लिया और अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता। साथ ही ऐश्वर्या राय ने यहां हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉन्सन से मुलाकात की है। डकोटा जॉन्सन ने यहां ऐश्वर्या राय के साथ अपने भारत दौरे को लेकर भी चर्चा की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। 

वायरल हो रहा वीडियो

4 दिसंबर को डकोटा और ऐश्वर्या का रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में बातचीत का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। दोनों रेड कार्पेट पर हाथ पकड़े और प्यारी-प्यारी बातें करती नजर आईं। डकोटा को इस साल जनवरी में अपनी भारत यात्रा के बारे में बात करते हुए सुना गया। उन्होंने ऐश्वर्या से कहा, ‘हम महाकुंभ गए थे।’ ऐश्वर्या ने उनकी यात्रा पर अपनी खुशी जाहिर की। इसके बाद दोनों ने कैमरों के लिए पोज दिए। डकोटा जहां काले रंग की डीप-नेक कट-आउट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ऐश्वर्या ने बेज रंग के गाउन और काले रंग के श्रग में अपनी खूबसूरती बिखेरी। उनकी तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए और फैन्स लगातार कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे थे। एक कमेंट में लिखा था, ‘अप्रत्याशित सहयोग।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक फ्रेम में दो डीवाज।’ एक और ने कमेंट किया, ‘दोनों बहुत खूबसूरत हैं।’ एक और ने लिखा, ‘मेरी रानियां।’

महाकुंभ में भारत आई थी डकोटा

इस साल जनवरी में, डकोटा, क्रिस मार्टिन के साथ कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ़ द स्फ़ीयर्स वर्ल्ड टूर के लिए भारत आईं। उन्हें सोनाली बेंद्रे और गायत्री जोशी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेते देखा गया। उन्होंने क्रिस के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए श्री बाबुलनाथ मंदिर भी गए। ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन II में देखा गया था। विक्रम, जयम रवि, शोभिता धुलिपाला, त्रिशा कृष्णन और अन्य कलाकारों की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही। ऐश्वर्या ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है। दूसरी ओर, डकोटा को आखिरी बार 2025 में रिलीज हुई फिल्म मैटेरियलिस्ट्स में देखा गया था। इस फिल्म में क्रिस इवांस और पेड्रो पास्कल भी मुख्य भूमिकाओं में थे और इसे आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, जिसने दुनिया भर में 108 मिलियन की कमाई की थी। डकोटा अगली बार अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेरिटी में नजर आएंगी। माइकल शोवाल्टर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐनी हैथवे और जोश हार्टनेट भी हैं और यह 2026 में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें- रेड सी फिल्म फेस्टिवल में दिखा ऐश्वर्या राय का ग्लैमरस अवतार, ब्लैक ड्रेस में बरसाया कहर

पलक मुच्छल ने बताया क्यों टली पलाश-स्मृति मंधाना की शादी? बताई असली वजह

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *