नीतीश के बेटे निशांत की सियासत में होगी एंट्री? JDU सांसद के बयान के बाद तेज हुईं अटकलें


Nishant Kumar politics, Nitish Kumar son, JDU news, Bihar politics- India TV Hindi
Image Source : PTI
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें एक बार फिर जोर पकड़ने लगी हैं। शुक्रवार को जेडीयू के सांसद संजय कुमार झा ने साफ-साफ कहा कि पार्टी के लोग, शुभचिंतक और समर्थक सब चाहते हैं कि ‘निशांत जी आएं और पार्टी के लिए काम करें।’ खास बात यह है कि ये बयान खुद निशांत कुमार की मौजूदगी में दिया गया। इस मौके पर निशांत ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बात करते हुए कहा, ‘यह सब जनता का आशीर्वाद है। लोगों ने एक बार फिर हम पर भरोसा जताया है।’

‘हर शख्स चाहता है कि निशांत जी आएं’

निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिता नीतीश कुमार पहले भी अपने वादे पूरे करते आए हैं और इस बार भी करेंगे।  बता दें कि NDA ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा था और गठबंधन को 234 में से 202 सीटें मिलीं। जेडीयू ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 85 पर जीत हासिल की।  निशांत की सियासत में एंट्री पर संजय झा ने कहा, ‘पार्टी के लोग, पार्टी के शुभचिंतक, पार्टी के समर्थक और पार्टी में मौजूद हर शख्स चाहता है कि निशांत जी आएं और पार्टी के लिए काम करें। हम सब चाहते हैं। अब फैसला उन्हें करना है। कब फैसला लेंगे और कब पार्टी में काम शुरू करेंगे, यह उन पर निर्भर है।’

चुनाव के पहले भी झा ने कही थी ये बात

बता दें कि चुनाव से पहले भी संजय झा ने कहा था कि निशांत के राजनीतिक डेब्यू का फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है। उन्होंने कहा था, ‘यह नीतीश कुमार द्वारा बनाई गई पार्टी है। चुनाव के बाद इस मुद्दे पर जो भी फैसला लेना होगा, वह ले सकते हैं। लेकिन इतना पक्का है कि अगर नीतीश कुमार फैसला करेंगे तो पूरी पार्टी उसे स्वीकार कर लेगी।’ संजय झा ने यह भी कहा था कि अगर निशांत आते हैं और पार्टी में काम करते हैं तो यह बहुत अच्छी बात होगी। फिलहाल निशांत ने सक्रिय राजनीति में आने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस बारे में JDU नेताओं के लगातार बयानों ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। (ANI)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *