FIFA ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया पीस अवॉर्ड, वर्ल्ड कप 2026 ड्रॉ के मौके पर सौंपी ट्रॉफी


Donald Trump With Fifa Peace Award- India TV Hindi
Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

साल 2026 खेल प्रेमियों के लिए काफी बड़ा रहने वाला है, जिसमें सभी को फुटबॉल वर्ल्ड कप का इंतजार काफी बेसब्री से है। इस बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है। इसको लेकर फीफा की तरफ से 5 दिसंबर को अमेरिका की राजधानी वाशिंग्टन में ग्रुप स्टेज के ड्रॉ का ऐलान किया जा रहा है। इस इवेंट की शुरुआत होने से पहले फीफा की तरफ से पहली बार पीस अवॉर्ड भी दिया गया जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सौंपा गया है।

फीफा ने पहले ही इस पीस अवॉर्ड का कर दिया था ऐलान

फीफा ने पहले ही पीस अवॉर्ड अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देने का ऐलान कर दिया था, जिसमें उन्हें वर्ल्ड कप 2026 के ड्रॉ के मौके पर फीफा अध्यक्ष गियानी इनफेंटिनो ने सौंपा जिसमें उन्हें ट्रॉफी के साथ मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान इवेंट में कनाडा के मार्क केनेरी अपनी पत्नी के साथ और मेक्सिको के राष्ट्रपति भी इवेंट में मौजूद थे। फीफा ने पहली बार ये अवॉर्ड शांति के लिए उठाए गए अभूतपूर्व कदमों को पहचान देने की कोशिश के लिए दिया है। फीफा प्रेसिडेंट गियानी इनफेंटिनो ने फीफा पीस प्राइज देने का ऐलान करने के दौरान दिए अपने बयान में कहा था कि अस्थिर और बंटी हुई दुनिया में जरूरी है कि उन लोगों के अभूतपूर्व काम को मान्यता दी जाए, जो झगड़ों को खत्म करने और लोगों को साथ लाकर शांति कायम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

11 जून से होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 11 जून से होगी जिसमें इसका फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला न्यू जर्सी स्थित MetLife Stadium में खेला जाएगा। इस बार कुल 48 टीमें फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा। इसमें से 46 टीमें जहां सीधे क्वालीफाई करेंगी तो वहीं 2 टीमें इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ के जरिए जगह बनाएंगी। इसमें केप वर्डे, उज्बेकिस्तान और जॉर्डन पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी मात, टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *