
आईफोन 16 फिर हुआ सस्ता
iPhone लवर्स के लिए गुड न्यूज है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे ईयर एंड सेल में आईफोन 16 की कीमत में भारी कटौती की गई है। एप्पल का यह आईफोन लॉन्च प्राइस से 24,000 रुपये तक सस्ते में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर आज यानी 5 दिसंबर से नई Buy Buy 2025 सेल शुरू हुई है। यह सेल 10 दिसंबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट पर 6 दिनों तक चलने वाले इस सेल में आप आईफोन 16 को अब तक के लोएस्ट प्राइस में घर ला सकते हैं।
ऑफर्स की बारिश
iPhone 16 को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। आईफोन 17 लॉन्च के बाद कंपनी ने फोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद यह 69,900 रुपये में मिल रहा था। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में इस आईफोन को 55,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत में 14,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है। चुनिंदा कार्ड पर यूजर्स इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। आईफोन 16 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
iPhone 16 के फीचर्स
पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 16 देखने में बिलकुल iPhone 17 की तरह ही है। फोन के कई फीचर्स भी लगभग एक जैसे ही हैं। आईफोन 16 में कंपनी ने 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले यूज किया है, जिसके साथ डायनैमिक आईलैंड फीचर मिलता है। यह एप्पल के A18 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जो हैक्साकोर फीचर को सपोर्ट करता है। यह आईफोन iOS 18 के साथ आता है, जिसे iOS 26 में अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही, Apple Intelligence फीचर से यह लैस है।
| iPhone 16 | फीचर्स |
| डिस्प्ले | 6.1 इंच, super ratina XDR OLED |
| प्रोसेसर | A18 Bionic |
| कैमरा | 48MP + 12MP, 12MP |
| OS | iOS 18 |
आईफोन 16 के बैक में डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 48MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। एप्पल ने अपने इस आईफोन में एक्शन बटन के साथ-साथ डेडिकेटेड कैमरा बटन भी दिया है। यह आईफोन 25W के वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग दी गई है, जो फोन को पानी में डूबने और धूल-मिट्टी से खराब होने से बचाएगा।
यह भी पढ़ें –
Nothing Phone 3a Lite मिल रहा इतना सस्ता! पहली सेल में ही ऑफर्स की बारिश
एयरटेल के करोड़ों यूजर्स को झटका, बंद हुए 200 रुपये से कम वाले दो सस्ते प्लान
