एयरलाइंस के महंगे टिकट खरीदने की जरूरत नहीं, पटना के लिए रेलवे ने चला दी स्पेशल ट्रेन


Train- India TV Hindi
Image Source : PIB RAILWAY
ट्रेन

इंडिगो एयरलाइन की कई फ्लाइट कैंसिल होने के चलते एयरलाइंस ने किराया बढ़ा दिया है। घरेलू फ्लाइट्स के दाम काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इस परेशानी को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से तीन ट्रेनें दिल्ली से पटना के बीच चलाई जाएंगी। पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेने चलेंगी।

भारतीय रेलवे की तरफ से बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना एवं दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।

1. गाड़ी संख्या 02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 06 एवं 08 दिसम्बर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 02310 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 07 एवं 09 दिसम्बर को 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे पटना पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 07 दिसम्बर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 08 दिसम्बर को 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे पटना पहुंचेगी।

3. गाड़ी संख्या 05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 07 दिसम्बर को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 05564 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 09 दिसम्बर को 00.05 बजे खुलकर 23.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 नए कोच जोड़े

बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूरे नेटवर्क में आसान यात्रा और रहने की जगह की सही उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो देश भर में 114 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रिप चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से बवाल, रेलवे ने संभाला मोर्चा, 37 ट्रेनों में 116 नए कोच जोड़े

‘ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं’, बंगाल में बाबरी मस्जिद की आधारशिला पर भड़की बीजेपी; हुमायूं कबीर पर बोला हमला

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *