कभी जगराते में गाती थी सिंगर, अब स्टेज पर परफॉर्म करते हुए बदन पर उड़ेला पानी, देखकर ऐसी-ऐसी बातें कह रहे लोग


neha kakkar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NEHAKAKKAR
ट्रोल्स के निशाने पर सिंगर

नेहा कक्कड़ म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे सफल प्लेबैक सिंगर्स में से हैं, उन्होंने जो सफर तय किया है उसे लेकर हमेशा उनकी तारीफ होती रहती है। एक समय था जब नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगरातों में गाया करती थीं, इस बारे में खुद नेहा भी कई बार बात कर चुकी हैं। उन्हें अक्सर अपने संघर्ष से भरे बचपन के बारे में बात करते देखा गया है, लेकिन अब वह अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर अपना गुस्सा जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

स्टेज परफॉर्मेंस में शरीर पर उड़ेला पानी

एक समय था जब नेहा की गायकी दर्शकों के दिल को छू जाती थी, तो वहीं बीते कुछ दिनों में उन्होंने अपनी शैली में काफी बदलाव किया है। नेहा कक्कड़ कई फिल्मों के सॉन्ग्स को आवाज देने के अलावा अक्सर अपने म्यूजिक एल्बम भी निकालती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं और लाइव कॉनस्टर्स से भी खूब अर्निंग है। नेहा के लाइव कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है, नेहा कक्कड़ की गायकी और अंदाज दोनों ही बदलता जा रहा है। अब वायरल हो रहे वीडियो में नेहा अपने शरीर पर पानी उड़ेलती नजर आ रही हैं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।

नेहा का डांस देख यूजर्स ने जताई नाराजगी

नेहा कक्कड़ के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मिनी स्कर्ट और ब्रालेट में नजर आ रही हैं। नेहा के हाथ में एक पानी की बोतल भी देखी जा सकती है और वह डांस करते हुए अपने शरीर पर पानी उड़ेलती नजर आ रही हैं। इसी के साथ वह बोल्ड डांस मूव्ज भी दिखा रही हैं और लोगों को उनका यही अंदाज बिलकुल पसंद नहीं आ रहा। कई ने कमेंट करते हुए उनके डांस और खुद पर पानी उड़ेलने को लेकर नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘शर्म आनी चाहिए, पैसों के लिए इतना नीचे गिरना ठीक नहीं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘शादीशुदा नेहा जब ऐसा कर सकती हैं तो कम उम्र लड़कियों से क्या ही एक्सपेक्ट करना।’ कई अन्य ने नेहा के वीडियो पर कमेंट करते हुए ऐसे ही नाराजगी जाहिर की है।

इस फिल्म के गाने ने बदल दी थी किस्मत

नेहा कक्कड़ 16 साल की उम्र में इंडियन आइडल के ऑडिशन के लिए मुंबई आई थीं और फिर इसी फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। वह ये खिताब तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उनकी किस्मत ऐसे बदली की आज इसी शो की जज हैं। नेहा को 2012 में आई ‘कॉकटेल’ से बड़ा ब्रेक मिला था, जिसमें उन्होंने प्रीतम के हिट सॉन्ग ‘सेकेंड हैंड जवानी’ में अपनी आवाज दी और देखते ही देखते उनकी किस्मत भी पलट गई। इसके बाद उन्होंने कई बड़े हिट सॉन्ग दिए और इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया।

ये भी पढ़ेंः ‘धुरंधर’ की धमाकेदार ओपनिंग, वीकेंड पर बढ़ा रणवीर की फिल्म का क्रेज, धड़ल्ले से चल रहे 24×7 शोज

सेप्सिस से जूझ रहे ‘साईं बाबा’ फेम सुधीर दलवी, पहले रणबीर-रिद्धिमा बने मसीहा, अब इस ट्रस्ट ने उठाई जिम्मेदारी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *