
1997 में रिलीज हुई थी ये फिल्म
90 के दशक में बड़े पर्दे पर रवीना टंडन से लेकर माधुरी दीक्षित जैसी हसीनाओं ने राज किया। करिश्मा कपूर भी इस दौर की टॉप अभिनेत्रियों में से थीं। उनकी खूबसूरती और अदा के आज भी लाखों दीवाने हैं। अपने करियर में करिश्मा ने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान सहित तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया। लेकिन, संजय कपूर से अपनी शादी के बाद वह फिल्मी पर्दे से कुछ सालों के लिए दूर हो गईं। इसके बाद करिश्मा ने वापसी की कोशिश तो की, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई, जो कभी उनके इर्द-गिर्द हुआ करती थी। लेकिन, करिश्मा कपूर आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और आए दिन किसी ना किसी फिल्म या शो में नजर आ जाती हैं।
करिश्मा के गाने में बैकग्राउंड डांसर बनकर किया काम
करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया, जिनमें से एक 1997 में रिलीज हुई ‘दिल तो पागल है’ भी शामिल है। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। इस फिल्म का एक गाना आज भी काफी पसंद किया जाता है और वो है ‘ले गई ले गई’। इस गाने में करिश्मा कपूर ने अपने जबरदस्त डांस मूव्ज से सबको अपना दीवाना बना दिया था। इस गाने में करिश्मा के साथ बैकग्राउंड में एक लंबे बालों वाला लड़का भी डांस करते दिखा था, जो आज सुपरस्टार बन चुका है। हम बात कर रहे हैं, शाहिद कपूर की, जो आज बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं।
बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं शाहिद कपूर
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने सिनेमा जगत में अपनी शुरुआत छोटे-मोटे रोल के साथ की। किसी ने नामी डायरेक्टर को असिस्ट किया तो कोई छोटे-मोटे रोल में दिखाई दिया। वहीं शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर शुरू किया। करिश्मा ने ‘ले गई ले गई’ में अपने डांस से सबको दीवाना कर दिया था, लेकिन उनके पीछे नजर आए शाहिद पर तब किसी की नजर नहीं गई। लेकिन, आज शाहिद ऐसा नाम हैं कि वह जहां भी जाते हैं हर किसी की नजर उन्हीं पर होती है।
शाहिद कपूर ने दी 379 करोड़ी फिल्म
शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से हैं और कई टॉप डायरेक्टर्स, एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘विवाह’, ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘पद्मावत’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अलग मुकाम हासिल किया और ‘कबीर सिंह’ बनकर तो बॉक्स ऑफिस पर गदर ही काट दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 379 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो सोलो हीरो के तौर पर उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसके अलावा उनकी ‘पद्मावत’ ने 585 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे स्टार थे।
ये भी पढ़ेंः ‘धुरंधर’ की धमाकेदार ओपनिंग, वीकेंड पर बढ़ा रणवीर की फिल्म का क्रेज, धड़ल्ले से चल रहे 24×7 शोज
