क्या झारखंड में कुछ बड़ा होने वाला है? जेपी नड्डा ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बंद कमरे में की मीटिंग


झारखंड के बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करते जेपी नड्डा- India TV Hindi
Image Source : X@YOURBABULAL
झारखंड के बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करते जेपी नड्डा

देवघरः झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बीजेपी के साथ गठबंधन करने की अटकलों के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा शुक्रवार रात झारखंड पहुंचे और पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। बीजेपी प्रवक्ता शिव पूजन पाठक ने बताया कि नड्डा ने देर रात सर्किट हाउस में पार्टी की राज्य कोर कमेटी की बैठक की। 

कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे नड्डा

उन्होंने कहा कि नड्डा शनिवार सुबह बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पाठक ने बताया कि वह देवघर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और 12 जिलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही, गुमला में पार्टी कार्यालय का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। नड्डा शनिवार शाम को झारखंड से रवाना होंगे। 

हेमंत सोरेन हाल में ही गई थे दिल्ली

इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने अचानक दिल्ली का दौरा किया था, जिससे यह अटकलें लगने लगीं थी कि क्या जेएमएम बीजेपी के साथ जा सकता है। चर्चा होने लगी थी कि बीजेपी के साथ जेएमएम सरकार बना सकती है। हालांकि जेएमएम ने इन अटकलों को खारिज किया था और बीजेपी के साथ संभवनाओं से इनकार किया था। 

बता दें कि नड्डा देवघर में विमान से उतरे और हवाई अड्डे पर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मधु कोड़ा ने उनका स्वागत किया। देवघर की उड़ान में नड्डा के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश भी थे। 

झारखंड में बीजेपी के पास है इतनी सीटें

81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 34 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं। आरजेडी भी सरकार का हिस्सा है। जिसके पास 4 सीटें हैं, साथ ही CPI-ML(L) के पास 2 विधायक हैं। बीजेपी के पास 21 विधायक हैं और NDA में LJP और JDU के पास एक-एक विधायक है।

इनपुट- भाषा

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *