‘बॉडीगार्ड’ की माया याद है? स्टार क्रिकेटर की पत्नी है सलमान खान की ये हीरोइन, 14 सालों में पहचानना हुआ मुश्किल


hazel keech- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE T-SERIES
सलमान खान की फिल्म में नजर आई थीं हेजल

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें से एक ‘बॉडीगार्ड’ भी है। 2011 में रिलीज हुई ये फिल्म इसी नाम से बनी एक साउथ फिल्म का रीमेक है, जिसमें सलमान खान के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थीं। फिल्म और इस फिल्म के गाने सब कुछ दर्शकों को खूब पसंद आया और 14 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में लगभग 160 करोड़ और वर्ल्डवाइड 252 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में एक करीना कपूर के अलावा एक और एक्ट्रेस थी, जो बेहद अहम रोल में थी। लेकिन, अब ये एक्ट्रेस बड़े पर्दे से पूरी तरह दूर हो चुकी है और अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें इन्हें देखकर पहचान पाना बेहद मुश्किल है। हम बात कर रहे हैं ‘माया’ के रोल में नजर आईं हेजल कीच की।

हेजल कीच ने निभाया था माया का रोल

सलमान खान स्टारर ‘बॉडीगार्ड’ में माया का रोल हेजल कीच ने निभाया था, जो करीना के किरदार दिव्या राणा की बेस्ट फ्रेंड होती है और बाद में उसी का प्यार उससे दूर कर देती है। अपने किरदार के लिए उन दिनों हेजल कीच ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने में भी सफल रहीं। लेकिन, कुछ ही फिल्में करने के बाद हेजल 2016 में स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह से शादी कर ली और इसके बाद से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। युवराज भले ही मैदान से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उनका जलवा आज भी कम नहीं हुआ है।

इन फिल्मों में किया काम

दूसरी तरफ हेजल के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में बॉडीगार्ड के अलावा ‘किक’, ‘बिल्ला’, ‘बांके की क्रेजी बारात’, ‘हीर एंड हीरो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। और तो और वह ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज ‘हैरी पॉटर’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह ‘हैरी पॉटर एंड द चेंबर ऑफ सीक्रेट्स’ (2002) और ‘हैरी पॉटर एंड द गॉबलेट ऑफ फायर’ (2005) में भी नजर आ चुकी हैं। जी हां, हेजल सिर्फ भारतीय सिनेमा का ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की भी सबसे बड़ी, महंगी और सफल फिल्म सीरीज में काम कर चुकी हैं।

मैरिड लाइफ में व्यस्त हैं हेजल

हेजल कीच आखिरी बार 2015 में एक फिल्म ‘बांके की क्रेजी बारात’ में नजर आई थीं, इसके बाद 2016 में वह युवराज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गईं और बड़े पर्दे से हमेशा के लिए दूरी बना ली। युवराज से शादी के बाद उन्होंने 2 बच्चों एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया, जिनके साथ वह अक्सर ही तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं। कपल ने 2022 में पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने ओरियन रखा है। वहीं अगस्त 2023 में बेटी ओरा के रूप में उनकी जिंदगी में एक और खुशी ने दस्तक दी।

ये भी पढ़ेंः करिश्मा के गाने में बैकग्राउंड डांसर था लंबे बालों वाला ये लड़का, अब है सुपरस्टार, दे चुका है 585 करोड़ी फिल्म


सेप्सिस से जूझ रहे ‘साईं बाबा’ फेम सुधीर दलवी, पहले रणबीर-रिद्धिमा बने मसीहा, अब इस ट्रस्ट ने उठाई जिम्मेदारी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *