
यशस्वी जायसवाल
विशाखापत्तनम के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 271 रन का टारगेट रखा था। भारत के लिए इस रन चेज में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी। रोहित जहां अर्धशतक लगाकर आउट हुए तो वहीं जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उनके इस शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया इस रन चेज में काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। जायसवाल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
जायसवाल ने 111 गेंदों में पूरी की सेंचुरी
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो पहले दो वनडे में उन्हें शुरुआत अच्छी मिली थी लेकिन हर बार वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो जा रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने शुरुआत से ही संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी जड़ने के बाद जायसवाल ने रन बनाने के गति में थोड़ी तेजी गति दिखाई। अंत में उन्होंने 111 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। इस शतकीय पारी के दौरान जायसवाल ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
जायसवाल और रोहित के बीच हुई 155 रन की साझेदारी
इस मैच की बात करें तो वहां रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को रन चेज के दौरान शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की पार्टनरशिप हुई। रोहित ने इस दौरान 73 गेंदों में 75 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान हिटमैन ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित के पास इस मैच में शतक पूरा करने का मौका था लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें
