सैमसंग यूजर्स अपने फोन से तुरंत हटा लें ये ऐप्स, बेवजह खा रहे स्टोरेज


Samsung Smartphones- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
सैमसंग स्मार्टफोन

सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक काम की रिपोर्ट सामने आई है। अगर, आप भी सैमसंग का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो अपने फोन से 5 ऐप्स को तुरंत हटा सकते हैं। ये ऐप्स बेवजह आपके फोन की स्टोरेज को भरते हैं। कंपनी अपने फोन के साथ भर-भर के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स देती है, जिनका ज्यादातर यूजर्स कभी-कभार ही इस्तेमाल कर पाते हैं। इनमें से कई ऐप्स तो ऐसे हैं, जिन्हें लोग कभी यूज भी नहीं करते हैं।

जेड नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के फोन से इन ऐप्स को हटाने से स्टोरज खाली होगा, जिससे फोन स्मूद चलेगा। ज्यादातर सैमसंग के फोन में ये ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल रहते हैं। हालांकि, अगर आपको कभी इन ऐप्स की बाद में जरूरत महसूस होगी तो गूगल प्ले स्टोर से इन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Samsung Free

सैमसंग अपने फोन में इस ऐप को पहले ही इंस्टॉल करके देता है। इस ऐप को फ्री में टीवी शोज, न्यूज, मूवीज आदि देकने के लिए देता है। यूजर्स को ये सारी चीजें सैमसंग प्लस ऐप में मिल जाते हैं, जिसकी वजह से इन्हें फोन में रखना फायदेमंद नहीं है। इस ऐप को आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं। अगर, आपने नया सैमसंग का फोन खरीदा है तो पहली बार सेटअप करते समय भी आप इन ऐप्स को हटा सकते हैं।

Samsung TV Plus

सैमसंग का यह ऐप फ्री टीवी सर्विस के लिए है, जिसमें ऐड आते हैं। इस ऐप में 1200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। हालांकि, यूजर्स के फोन में पहले ही नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार जैसे ऐप्स मौजूद रहते हैं। ऐसे में इस ऐप को रखने से आपके फोन की मेमोरी भर जाती है।

Samsung Shop

इस ऐप का इस्तेमाल सैमसंग के प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस ऐप में सैमसंग के फोन के डील्स की जानकारी भी मिलती है। इसके अलावा यह ऐप आपको बार-बार नोटिफिकेशन भेजता है, जो परेशान करने वाले होते हैं। आप सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर ये ऑफर देख सकते हैं।

Samsung Kids

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस ऐप को खास तौर पर छोटे बच्चों के लिए डिजाइन किया है। इस ऐप में बच्चों के लिए कई गेम और एक्टिविटी मौजूद हैं। अगर, आपके घर में छोटे बच्चे नहीं हैं तो इस ऐप की आपको जरूरत नहीं होगी। यही नहीं, सैमसंग का यह ऐप भर-भर के नोटिफिकेशन भी भेजता है।

यह भी पढ़ें –

एलन मस्क का Grok यूजर्स के लिए बना ‘सिरदर्द’, अड्रेस से लेकर फैमिली डिटेल तक कर रहा लीक

BSNL का 50 दिन वाला प्लान बना यूजर्स की पसंद! कम खर्च में मिल रहे इतने फायदे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *