हरिद्वार: जिला अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं डेडबॉडी, मृत युवक की आंख और सिर का हिस्सा चूहों ने कुतरा


Haridwar - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
हरिद्वार: अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं डेडबॉडी

हरिद्वार: हरिद्वार के जिला अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शव को चूहे द्वारा कुतरा गया है। जिसके बाद पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और नाराज परिजन धरने पर बैठ गए और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। 

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते डेडबॉडी के साथ इस तरह की चीज हुई है। चूहों ने डेडबॉडी की आंख और सिर का हिस्सा कुतर दिया है। हंगामा बढ़ते देख मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को काबू में करते हुए जांच टीम का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शांत किया।  

दरअसल बीती रात ज्वालापुर के रहने वाले लकी शर्मा का हार्ट अटैक के चलते देहांत हुआ था और उनका पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए सबको जिला अस्पताल में लाया गया था। अगले दिन जब पोस्टमार्टम होना था तो पता चला की डेडबॉडी को चूहे द्वारा कुतरा गया है, जिसके बाद परिजन नाराज हुए और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि इस लापरवाही को करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस भी जिला अस्पताल पहुंची और लापरवाही पर कार्रवाई करने की मांग की। ये लोग धरने पर भी बैठे। 

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का सामने आया बयान

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक आर वी सिंह का कहना है कि यह मामला चूहों के कुतरने का है लेकिन फिर भी इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने इस बात से भी कहीं इनकार नहीं किया कि चूहों के अलावा दूसरी संभावनाएं भी इसमें हो सकती हैं। इधर पूरे मामले की हाई लेवल कमेटी का गठन कर दिया गया, जिसमें सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। (इनपुट: हरिद्वार से सुनील पांडे)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *