सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी- ममता
ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट कर सांप्रदायिक ताकतों पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, “शुरुआत में, मैं ‘संहति दिवस’/ ‘संप्रति दिवस’ के मौके पर सभी को दिल से बधाई देती हूं। बंगाल की मिट्टी एकता की मिट्टी है। यह मिट्टी रवींद्रनाथ, नजरुल, रामकृष्ण-विवेकानंद की मिट्टी है। इस मिट्टी ने कभी बंटवारे के आगे सिर नहीं झुकाया, और आगे भी कभी नहीं झुकाएगी। बंगाल में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध। हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर चलना जानते हैं। हम खुशियां बांटते हैं। क्योंकि हम मानते हैं कि धर्म सबके लिए है, लेकिन त्योहार सबके लिए हैं। जो लोग सांप्रदायिकता की आग लगाकर देश को बर्बाद करने का खेल खेल रहे हैं, उनके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सभी लोग शांति और भाईचारा बनाए रखें।”
