BJP ने सोनिया गांधी के आरोपों पर किया पलटवार, गिनाईं जवाहरलाल नेहरू की ‘ऐतिहासिक गलतियां’


BJP vs Sonia Gandhi, Nehru legacy debate, Rahul Gandhi, Gaurav Bhatia- India TV Hindi
Image Source : PTI
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान और चीन को भारतीय जमीन पर कब्जा करने की ‘इजाजत’ देना और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देना जैसी ‘ऐतिहासिक भूलें’ जवाहरलाल नेहरू की विरासत हैं। बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि सत्ताधारी दल का लक्ष्य देश के पहले प्रधानमंत्री की विरासत को ‘मिटाना’ नहीं बल्कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक नींव को ‘नष्ट’ करना है। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सोनिया गांधी ने जो ‘नष्ट’ शब्द इस्तेमाल किया, वह उनके बेटे राहुल गांधी का पर्याय है।

BJP ने भस्मासुर से की राहुल गांधी की तुलना

भाटिया ने कहा, ‘अगर आज भारतीय राजनीति में कोई ‘भस्मासुर’ है, तो वह राहुल गांधी हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टियों को तबाह किया, फिर दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल की पार्टी से गठबंधन करके उन्हें बर्बाद किया। बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को तबाह करने के बाद अब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश जा रहे हैं ताकि अखिलेश यादव को बर्बाद कर सकें।’ बता दें कि भस्मासुर हिंदू पुराणों में वर्णित एक राक्षस है, जिसे भगवान शिव से वरदान मिला था कि वह किसी के सिर पर हाथ रखकर उसे भस्म कर सकता है, लेकिन यह शक्ति आखिरकार उसकी खुद की तबाही का कारण बनी।

‘नेहरू को बदनाम करने की कोशिश हो रही है’

सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के लॉन्च कार्यक्रम में कहा था कि नेहरू को बदनाम करने, उनकी छवि बिगाड़ने और बदनाम करने की व्यवस्थित कोशिश की जा रही है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का मुख्य उद्देश्य नेहरू को एक व्यक्ति के रूप में कमजोर दिखाना और भारत की आजादी की लड़ाई में उनकी विश्व स्तर पर मान्य भूमिका को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि यह सब इतिहास को नए सिरे से लिखने की एक घटिया और स्वार्थी कोशिश है।

बीजेपी ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब

सोनिया गांधी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाटिया ने पूछा, ‘नेहरू की विरासत क्या है? नेहरू की विरासत में संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करना, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता का प्रस्ताव चीन के लिए ठुकराना और पाकिस्तान व चीन दोनों को भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने की अनुमति देना शामिल है।’ बीजेपी प्रवक्ता ने सोनिया गांधी से इन ‘ऐतिहासिक भूलों’ पर जवाब मांगा। (PTI)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *