आदर-अलेखा से अरमान मलिक-आशना श्रॉफ तक, 2025 में इन स्टार्स की शादी रही सबसे चर्चित


आदर-अलेखा से अरमान मलिक-आशना श्रॉफ- India TV Hindi
Image Source : INSTAG/@AASHNASHROFF,AADARJAIN
आदर-अलेखा से अरमान-आशना

2025 में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने रिलेशनशिप को शादी के पवित्र बंधन में बदला है। इस साल कई एक्टर, एक्ट्रेस से लेकर सिंगर्स तक शादी के बंधन में बंधे हैं। इन सभी स्टार्स की मैरिज इस साल की सबसे चर्चित वेडिंग रही है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है। प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने सालों एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2025 में अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। कपल ने 14 फरवरी, 2025 को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। एक्ट्रेस और मशहूर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को अपने नेपाल बेस्ड बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से शादी की। कपल ने 13 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमसफर बनने का फैसला लिया। आदर जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से 12 फरवरी, 2025 को पहले गोवा में क्रिश्चियन तरीके से ड्रीम वेडिंग की। इसके बाद कपल ने 21 फरवरी को मुंबई में हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे। फेमस सिंगर अनुव जैन ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड हृदि नारंग से 14 फरवरी, 2025 को दिल्ली में शादी की थी। मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया को पत्नी बनाया। सिंगर ने 18 जनवरी को इंटीमेट सेरमनी में शादी रचाई थी और अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया। इस साल की सबसे यादगार शादी में से एक रैपर रफ्तार की भी थी, जिसने 31 जनवरी 2025 को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ शादी की। इस फेमस कपल ने पंजाबी और साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से परिवार और दोस्तों के सामने शादी की थी। बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने भी 2025 में शादी की थी। अमाल मलिक के छोटे भाई ने 2 जनवरी, 2025 को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ संग सात फेरे लिए थे और तस्वीरें शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *