Bigg Boss 19: ये कंटेस्टेंट बना बिग बॉस 19 का दूसरा रनरअप, टॉप 2 का हुआ खुलासा


pranit more- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTAR
बिग बॉस 19 का दूसरा रनरअप

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले काफी ड्रामा और इमोशनल भरा रहा है। टॉप पांच फाइनलिस्ट में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक जैसे जाने-माने चेहरे थे। हालांकि, मुकाबला कड़ा था और एलिमिनेशन ने विजेताओं के सर्कल को जल्दी से कम करना शुरू कर दिया। अमाल मलिक फिनाले से बाहर होने वाले पहले व्यक्ति थे, जो पांचवें स्थान पर रहे। थोड़ी देर बाद तान्या मित्तल, जो अपने स्ट्रेटेजिक लेकिन शांत गेमप्ले के लिए जानी जाती हैं। वे भी एलिमिनेट हो गईं और चौथे स्थान पर रहीं। हालांकि, फिनाले के कड़े मुकाबले में तीन कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई। तान्या और अमाल के बाद एक और कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो गया और बिग बॉस 19 का दूसरा रनरअप बन गया।

प्रणित मोरे बने बिग बॉस 19 के दूसरे रनरअप

बिग बॉस 19 के घर में 15 हफ्ते बिताने के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे, जो ट्रॉफी के लिए काफी मजबूत दावेदार लग रहे थे। उन्होंने शो को दूसरे रनर अप के तौर पर खत्म किया है। बिग बॉस सीजन 19 के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक के तौर पर प्रणित का बिग बॉस 19 में एक यादगार सफर रहा। घर में हंसी फैलाने से लेकर बहस के दौरान कंटेस्टेंट को रोस्ट करने तक, वह एक सच्चे एंटरटेनर साबित हुए। हालांकि, स्टैंड-अप कॉमेडियन को शुरू में मेडिकल कारणों से बाहर कर दिया गया था, लेकिन ठीक होने के बाद वह वापस लौटे और अपने को-कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दी।

प्रणीत मोरे कौन हैं 

प्रणित मोरे एक लोकप्रिय भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, रेडियो जॉकी (आरजे) और कंटेंट क्रिएटर हैं। अपने पूर्णकालिक कॉमेडी करियर से पहले, उन्होंने 2019 से 2023 तक रेडियो मिर्ची के साथ आरजे के रूप में काम किया और फिल्मफेयर अवार्ड्स मराठी जैसे प्रमुख कार्यक्रमों की मेजबानी की। फरवरी 2025 में, महाराष्ट्र के सोलापुर में एक लाइव शो के बाद, अभिनेता वीर पहाड़िया पर किए गए उनके चुटकुलों के कारण, प्रणित पर कुछ लोगों ने शारीरिक हमला किया था।

ये भी पढे़ं-

Bigg Boss 1 से 18 तक, इन कंटेस्टेंट्स ने जीता ‘बिग बॉस’ का खिताब? यहां देखें पूरी लिस्ट

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में जाने से पहले हुआ हंगामा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *