Bigg Boss 19 Runner Up: जीत के करीब पहुंचकर भी चूक गया ये कंटेस्टेंट, बना ‘बिग बॉस 19’ का फर्स्ट रनरअप


Farrhana Bhatt- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
फरहाना भट्ट

टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की पहली रनरअप फरहाना भट्ट रहीं। वहीं फरहाना को हराते हुए गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साथ ही 50 लाख रुपए भी जीते हैं। अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बाहर होने के बाद, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट टॉप तीन में पहुंचे। वहीं टॉप 3 से दर्शकों के चहेते प्रणित मोरे के बाहर होते ही विनर गौरव खन्ना और फर्स्ट रनरअप फरहाना भट्ट के बीच ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ। बाजी तब पलट गई जब होस्ट सलमान खान ने टीवी गौरव को सीजन का विजेता घोषित किया।

गौरव और फरहाना की बिग बॉस ने की प्रशंसा

बिग बॉस ने गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट दोनों की जर्नी के बारे में बात करते हुए उनकी दिल खोलकर तारीफ की। साथ ही घर में उनका सफर कैसा रहा यह भी बताया और कहा कि उनका भविष्य भी आगे चल कर उज्ज्वल रहने वाला है। बिग बॉस की स्पीच के दौरान दोनों भावुक हो गए और उन्होंने रोते हुए एक-दूसरे को संभाला। ‘बिग बॉस 19′ के सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट में से एक फरहाना भट्ट ने शो में अपनी ग्रैंड एंट्री के दौरान खुद को लोगों का फेवरेट’ बताया था। प्रीमियर से ही होस्ट सलमान खान ने उन्हें फाइनलिस्ट घोषित कर दिया था, जिससे उनके विनर बनाने को लेकर उम्मीदें बढ़ गईं थी और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें विनर मन लिया था। हालांकि, बिग बॉस सीजन 19 की गौरव खन्ना ट्रॉफी के हाथ लगी।

बिग बॉस 19 में कैसा रहा सफर?

फरहाना भट्ट की बिग बॉस सीजन 19 की जर्नी बहुत ही शनादार रही है। अपने पूरे सफर में फरहाना अपने साथी घरवालों के साथ झगड़ों की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं। फरहाना भट्ट ‘बिग बॉस 19’ में पहले दिन बाहर हो गई थी, लेकिन कमबैक करके फाइनलिस्ट बनने तक का बेहतरीन सफर तय कर स्टार कहलाई।

फरहान भट्ट कौन है

15 मार्च 1997 को श्रीनगर में जन्मी फरहाना एक रूढ़िवादी कश्मीरी मुस्लिम परिवार से हैं। फरहाना भट्ट एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्हें लैला मजनू (2018), नोटबुक (2019) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2016 में सनी कौशल के साथ बॉलीवुड फिल्म SMTT से अपने करियर की शुरुआत की। भट्ट ने SKF, बालाजी टेलीफिल्म्स, यशराज फिल्म्स, फ्राइडे फिल्मवर्क्स, धर्मा प्रोडक्शंस आदि जैसे बैनरों के साथ काम किया है।

ये भी पढे़ं-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *