Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने ‘बिग बॉस 19’ के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम


gaurav khannna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTAR
गौरव खन्ना

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की। गौरव खन्ना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिली है। वहीं, फरहाना भट्ट रनर अप रहे। इस बार बिग बॉस 19 की थीम ‘घरवालों की सरकार’ थी। 24 अगस्त, 2025 को यह सीजन शुरू हुआ और 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है। 3 महीने से ज्यादा चलने के बाद शो के विनर की घोषणा कर दी गई है। सलमान खान ने हर सीजन की तरह इस बार भी एक सदस्य को प्राइज मनी के साथ ट्रॉफी सौंप है।

बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना

कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन को खूब पसंद किया गया। दर्शकों की वोटिंग से गौरव खन्ना ने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। बिग बॉस के घर की शुरुआत से ही वह कई वजहों से सुर्खियों में रहे हैं। बिग बॉस ने जब उनकी जर्नी दिखाई तो उनके फैंस भावुक हो गए थे। उन्होंने विजेता बनाने के लिए अपने गेम को बहुत ही शानदार तरीके से खेला और दर्शकों के सपोर्ट से बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इतना ही नहीं गौरव खन्ना ने अपने दिमाग से शो को चर्चा में बनाए रखने का क्रेडिट भी लिया। बिग बॉस की पूरी जर्नी में उनका गेम फ्लान और राजनीति कोई नहीं समझ पाया, लेकिन सलमान खान ने उनकी तारीफ की।

बिग बॉस 19 में कैसा गौरव खन्ना रहा सफर?

टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में गौरव खन्ना नजर आ चुके हैं। बिग बॉस 19 में ‘साइलेंट बट डेडली’ जैसी स्ट्रैटेजी लेकर चले गौरव खन्ना आज विनर बन गए हैं। प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी के साथ उनकी बहुत ही प्यारी बॉन्ड देखने को मिली। इतना ही नहीं, गौरव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बाहर और घर के अंदर काफी चर्चा में रहे हैं। 

ट्रॉफी के साथ गौरव खन्ना को कितनी प्राइज मनी मिली?

बिग बॉस के दर्शक हर सीजन विनर का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जिन्हें ट्रॉफी के साथ शानदार प्राइज मनी मिली। बता दें कि बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा को सलमान खान का शो जीतने पर 50 लाख का इनाम मिला था। इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना को भी इतने ही लाख की प्राइज मनी दी गई है। दरअसल, किसी भी टास्क के दौरान प्राइज मनी को कम नहीं किया गया।

ये भी पढे़ं-

Bigg Boss 1 से 18 तक, इन कंटेस्टेंट्स ने जीता ‘बिग बॉस’ का खिताब? यहां देखें पूरी लिस्ट

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में जाने से पहले हुआ हंगामा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *