Indigo Crisis: सोमवार को इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, 18 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे डिब्बे- चेक करें डिटेल्स


indian railways, northeast frontier railways, special trains, indian railways special trains, indigo- India TV Paisa

Photo:KONKAN RAILWAY सोमवार को चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

इंडिगो संकट आज छठे दिन भी जारी है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने आज भी सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं। कंपनी ने शनिवार को बताया था कि स्थिति को पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। ऐसे में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके अलावा, जिन रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाना संभव नहीं है, उन रूटों पर चलने वाली मौजूदा ट्रेनों में ही डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने भी सोमवार को अलग-अलग रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी दी। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिलंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणियों के एक्स्ट्रा डिब्बे भी जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ एनएफआर ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मद्देनजर ये पहल की है।’’ सीपीआरओ ने बताया कि सोमवार को दो स्पेशल ट्रेन चलेंगी। एक ट्रेन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली और एक गुवाहाटी से हावड़ा के लिए चलाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए 18 अलग-अलग ट्रेनों में 20 कोच जोड़े जाएंगे। ये ट्रेनें अलग-अलग सेक्टरों में चल रही हैं।’’ 

कामाख्या और कोलकाता के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कामाख्या और कोलकाता के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन जा सकते हैं या भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 139 पर कॉल कर आप ये भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बताते चलें कि रविवार को भी इंडिगो की 650 फ्लाइट्स रद्द हैं। हालांकि, आज कंपनी 1650 फ्लाइट्स का संचालन कर रही है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *