जापान में दो बार आया भीषण भूकंप, सुनामी की चेतावनी हुई जारी, जानें कितनी थी भूकंप की तीव्रता


japan earthquake tsunami alert issued- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सांकेतिक फोटो।

दुनियाभर के अनेक देशों में बीते कुछ समय से भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। हाल के दिनों में भूकंप की घटनाएं तेजी से बढ़ी भी हैं। म्यांमार, तुर्की, अफगानिस्तान आदि देशों में तो भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हुई है। इस बीच अब सोमवार को जापान में भीषण भूकंप आया है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि जापान के उत्तरी तट पर जोरदार भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

3 मीटर तक की सुनामी के लिए अलर्ट 

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने जानकारी दी है कि सोमवार को आओमोरी और होक्काइडो के तट पर शक्तिशाली भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है। इस शक्तिशाली भूकंप के झटके के बाद क्षेत्र में 3 मीटर (10 फीट तक) तक की सुनामी के लिए अलर्ट जारी किया है।

दो बार आया भूकंप

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने भी जापान में आए भूकंप को लेकर जानकारी दी है। एजेंसी ने बताया है कि उत्तरी प्रशांत महासागर में सोमवार को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप का केंद्र 60 किलोमीटर गहराई पर था। वहीं, सोमवार को रात 8 बजकर 3 मिनट पर उत्तरी प्रशांत महासागर में ही 6 की तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र भी 60 किलोमीटर गहराई पर था।

क्यों आते हैं भूकंप?

दरअसल, हमारी धरती के नीचे कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं। जानकारी के अनुसार, ये 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपने-अपने क्षेत्र में घूमते रहते हैं। हालांकि, घूमने के दौरान कई बार ये टेक्टोनिक प्लेटें एक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं। अब इनके टकराने के कारण घर्षण पैदा होता जिससे ऊर्जा निकलती है। ये ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। 

ये भी पढ़ें- भारत इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के लिए अहम सहयोगी, ट्रंप के सुरक्षा दस्तावेज में संबंधों को बेहतर बनाने पर दिया गया जोर

पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ एक्शन, खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 6 आतंकी; पंजाब से 12 गिरफ्तार

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *