
इंडिगो संकट पर ममता बनर्जी का बयान।
भारत की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो परिचालन संकट से जूझ रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भी इंडिगो ने 500 उड़ानें रद्द कर दी हैं। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा है कि इंडिगो के खिलाफ जांच जारी है और इस मामले में एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अब इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है। सीएम ममता बनर्जी ने इस संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया है। ममता बनर्जी ने ये भी कहा है कि पायलटों को भी आराम की जरूरत होती है।
यह यात्रियों का उत्पीड़न है- ममता बनर्जी
कोलकाता एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- “यात्रियों को फ्लाइट नहीं मिल रही है। यह संकट इसलिए हुआ क्योंकि कोई योजना नहीं थी। यह पूरी तरह से आपदा है। केंद्र जिम्मेदार है। उन्हें पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। मैं मानती हूं कि यात्री अदालत भी जा सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा- “दो घंटे की फ्लाइट 24-36 घंटे की ट्रेन यात्रा बन जाती है। साथ ही, आपको पहले से रिजर्वेशन कराना होता है। यह यात्रियों का उत्पीड़न है। बीजेपी सरकार सिर्फ चुनाव की सोचती है, जबकि हम लोगों के बारे में सोचते हैं।”
पायलटों को भी आराम की जरूरत- ममता बनर्जी
इंडिगो की परेशानियां सातवें दिन में प्रवेश कर गई हैं, देशभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ममता बनर्जी ने पायलटों के समर्थन में कहा- “मैं जानती हूं कि कई लोगों को ऑपरेशन चलाने के लिए ओवरटाइम काम करना पड़ रहा है, लेकिन यह समाधान नहीं है। पायलटों को भी आराम की जरूरत है। एक वैकल्पिक योजना होनी चाहिए थी।”
यहां समझें पूरा मामला
भारत की प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो चालक दल की ड्यूटी से संबंधित नए नियमों और नियामकीय मानकों में बदलाव के कारण बीते 2 दिसंबर से ही हर रोज सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर रही है। इस कारण पूरे देश में लाखों यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा है। इस बारे में केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा है कि सरकार इस मामले में जांच कर रही है और एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि दूसरी एयरलाइंस के लिए भी उदाहरण पेश किया जाए।
