
वेंकटेश प्रसाद
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएसन (KSCA) के नए चीफ चुने गए हैं। उन्होंने अनुभवी खेल प्रशासक केएन शांत कुमार को 749-558 से हराया और कुल 191 वोट से जीत हासिल कर ली। इन चुनावों में कुल 1307 सदस्यों ने मतदान किया। अब प्रसाद के सामने राज्य में क्रिकेट को वापस लाने की चुनौती होगी, जो चार जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के बाद हाशिए पर चला गया था। भगदड़ में कुल 11 क्रिकेट फैंस की मौत हो गई थी।
वेंकटेश प्रसाद के पैनल को मिला कुंबले और श्रीनाथ का सपोर्ट
वेंकटेश प्रसाद और द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शांत कुमार दोनों ने राज्य में क्रिकेट को दोबारा टॉप लेवल पर ले जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया था। यह उनके संबंधित पैनल का प्रमुख चुनावी मुद्दा था। अब आखिरकार प्रसाद ने जीत हासिल कर ली और उनके अगुवाई वाले पैनल को अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त था।
सुजीत सोमसुंदर बने KSCA उपाध्यक्ष
पूर्व बल्लेबाज सुजीत सोमसुंदर ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव में डी.विनोद शिवप्पा को 719-588 से हराया। सोमसुंदर ने हाल ही में KSCA चुनाव लड़ने के लिए बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के शिक्षा प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। एमएस विनय को 736-571 से हराकर बीएन मधुकर KSCA के नए कोषाध्यक्ष बने हैं। अनुभवी प्रशासक संतोष मेनन ने ईएस जयराम को 675-632 से हराकर नए सचिव के रूप में KSCA में वापसी की। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 फैंस की मौत और कई के घायल होने के बाद जयराम ने इस दुखद घटनाक्रम की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए KSCA सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
वेंकटेश प्रसाद ने वनडे क्रिकेट में हासिल किए 196 विकेट
वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में साल 1996 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में कुल 96 विकेट हासिल किए। वहीं 161 वनडे मैचों में उनके नाम पर 196 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2001 में खेला था।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
T20 क्रिकेट में 10000 रनों का जादुई आंकड़ा, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने कर डाला बड़ा करिश्मा
भारतीय टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20I सीरीज में खेलने के लिए फिट हुआ चोटिल खिलाड़ी
