Image Source : pti
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की है और टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में साल का अंत जीत के साथ किया। अब टीम इंडिया इस साल में कोई भी वनडे मैच नहीं खेलेगी। आइए जानते हैं, साल 2025 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं।
Image Source : ap
भारत के लिए साल 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हर्षित राणा के नाम मौजूद है। हर्षित ने साल 2025 में कुल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 20 विकेट हासिल किए हैं।
Image Source : ap
कुलदीप यादव भारत के लिए साल 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैचों में कुल 19 विकेट झटके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं।
Image Source : ap
रवींद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 में वनडे क्रिकेट में कुल 10 मकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं। वह साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बॉलर हैं।
Image Source : pti
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए साल 2025 में वनडे क्रिकेट में कुल 7 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अक्षर पटेल ने भी टीम इंडिया के लिए साल 2025 में वनडे क्रिकेट में कुल 11 विकेट झटके हैं।
Image Source : ap
अर्शदीप सिंह भारत के लिए साल 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2025 के 6 वनडे मैचों में कुल 10 विकेट झटके हैं।
