
कुलदीप यादव और ओटनील बार्टमैन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद पांच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में जहां अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी। वहीं, भारत ने वनडे सीरीज में अफ्रीका को 2-1 से पटखनी दी। अब टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन माक्ररम मौजूद हैं।
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक T20I क्रिकेट में कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 18 में भारत ने बाजी मारी है। वहीं 18 में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है।
पिछले 10 सालों से भारत के खिलाफ सीरीज नहीं जीत पाई है अफ्रीकी टीम
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना हमेशा से ही टेढ़ी खीर रहा है। अभी तक अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ सिर्फ दो बार बाइलेटरल टी20 सीरीज जीत पाई है। एक बार 2012 में, तब दोनों टीमों के बीच एक मैच की ही सीरीज हुई थी। इसके बाद 2015 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था। उसके बाद से अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत पाई है। पिछले 10 सालों से अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ कोई भी T20 सीरीज नहीं जीत पाई है।
दोनों टीमों के पास हैं स्टार बेहतरीन प्लेयर्स
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत के पास सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैसमन और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। वहीं एडन माक्ररम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम के पास डेवाल्ड ब्रेविस, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ी हैं।
दोनों टीमों की स्क्वाड:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, एनरिक नोर्खिया।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए किया टॉप, ये बल्लेबाज निकल गया सबसे आगे
तगड़ा झटका! एक साथ 4 खिलाड़ी हो गए बाहर, पहली बार इसे मिल गया टेस्ट टीम में मौका
