
सूर्यकुमार यादव
SuryaKumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए मैदान में उतरने जा रही है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के मैदान पर होगा। इस बीच सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव के पास मौका होगा कि वे पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी करें। इसके लिए केवल कप्तान सूर्या को ही नहीं, बल्कि पूरी टीम को उनका साथ देना होगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा ने जीते हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 62 मैच खेलकर उसमें से 49 जीतने में कामयाबी हासिल की है। केवल 12 ही मैच ऐसे रहे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं एमएस धोनी। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 72 मैच खेलकर 41 जीतने में सफलता हासिल की है। टीम उनकी कप्तानी में 28 मुकाबले हारी भी है।
विराट कोहली की इस तरह से बराबरी कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव
इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं। कोहली ने 50 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 30 अपने नाम किए हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 16 मैच हारे हैं। अब बात करते हैं इस वक्त के कप्तान सूर्यकुमार यादव की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक 34 मैच खेल चुकी है और इसमें से 25 में उन्हें जीत हासिल हुई है। यानी टी20 इंटरनेशनल में मैच जीतने के मामले में विराट कोहली की बराबरी करने के लिए सूर्या को पांच और जीत की दरकार है।
कोहली को पीछे छोड़ने के लिए करना होगा अगली सीरीज का इंतजार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी पांच मैचों की है। यानी अगर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पांच के पांच मैच जीत गई तो वे विराट कोहली के जितने ही मैच जीत जाएंगे। लेकिन एक भी मैच में अगर हार मिली तो वे बराबरी करने से चूक जाएंगे। लेकिन पांच मैच जीतकर भी विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें अगली सीरीज का इंतजार करना होगा। देखना होगा कि इस सीरीज में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए किया टॉप, ये बल्लेबाज निकल गया सबसे आगे
ICC Rankings: T20 सीरीज से पहले कैसी है भारत और साउथ अफ्रीका की रैंकिंग, ये हैं टॉप 3 टीमें
