
China Unique Wedding (Representational Image)
China Unique Wedding: चीन से एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। चीन में इन दिनों एक प्रेम कहानी और फिर शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, एक चीनी महिला ने उस शख्स से शादी की है जिसने उसे 11 साल की उम्र में भूकंप के मलबे के नीचे से बचाया था। इस जोड़े के दोबारा मिलने और प्यार की कहानी को 29 नवंबर को हुनान प्रांत के चांग्शा में आयोजित 5वें सालाना हान-स्टाइल सामूहिक शादी समारोह के दौरान दिखाया गया, जहां 37 जोड़ों की शादी हुई थी।
लियांग ने बचाई थी लियू की जान
दुल्हन लियू जिमी और उनके पति लियांग जिबिन का रिश्ता 15 साल से भी ज्यादा पुराना है। साल 2008 में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान, 22 साल के सैनिक लियांग को बचाव अभियान के लिए वेनचुआन में तैनात किया गया था। लियांग ने तब 10 साल की लियू को बचाया था, जो एक गिरी हुई इमारत की दूसरी मंजिल पर स्टील की छड़ों और मलबे के नीचे फंसी हुई थी। लियांग और उनकी टीम ने लियू को बाहर निकालने और अस्पताल भेजने से पहले 4 घंटे तक खुदाई की थी।
मामले में कब आया टर्निंग प्वाइंट?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार के अनुसार, ठीक होने के बाद, लियू अपने परिवार के साथ हुनान के झूझोउ लौट आई। सालों बीत गए और जिसने उसे बचाया था उसकी याद लियू के जहन से धुंधली हो गई। पूरी घटना में टर्निंग साल 2020 में आया जब 22 साल की लियू ने चांग्शा के एक रेस्टोरेंट में लियांग को देखा। रेस्टोरेंट में लियू की मां ने लियांग को पहचाना था।
लियू ने किया प्यार का इजहार
रेस्टोरेंट में मिलने के बाद लियू और लियांग के नए रिश्ते की शुरुआत हुई। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए बातचीत का दौर शुरू हुआ। बातचीत शुरू होने के बाद जैसे-जैसे समय बीता लियू को एहसास हुआ कि लियांग की भावनाएं उसे लेकर सच्ची थीं और सिर्फ एहसान पर आधारित नहीं थीं। आखिरकार उसने अपने प्यार का इजहार किया।
लियू-लियांग की प्रेम कहानी पर क्या बोले लोग?
लियांग भी लियू की ईमानदारी से प्रभावित होकर उसके लिए गहरी भावनाएं रखने लगा। उसने लियू को अपनी जिंदगी में रोशनी की किरण बताया। बात आगे बढ़ी और फिर दोनों ने शादी कर ली। चीन में इस जोड़े की कहानी ऑनलाइन जमकर वायरल हुई और लोगों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे किस्मत से जुड़ी प्रेम कहानी बताया तो कई ने इसे असल जिंदगी की परी कथा कहा।
यह भी पढ़ें:
Earthquake In Japan: जापान में भीषण भूकंप के बाद लगातार तेज आफ्टरशॉक्स से दहशत में लोग, अलर्ट जारी
