
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ अलग और नया देखने को मिल ही जाएगा। हर दिन अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं पर उनमें से कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं मगर इन कुछ वीडियो की संख्या भी अच्छी-खासी होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें जयमाल के लिए जब दुल्हन आती है तो स्टेज पर चढ़ने से पहले दूल्हा कुछ नोट हाथ में लेता है और दुल्हन के चारों तरफ घूमाकर उन नोटों को हवा में उड़ा देता है। यहां भी ऐसा ही हुआ मगर जेंडर बदल गया। वीडियो में दिखता है कि स्टेज पर चढ़ने के बाद दुल्हन नोट निकालती है और दूल्हे के चारों तरफ घूमाकर उन्हें हवा में उड़ा देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब दुल्हन का नाम क्या है, दूल्हा कौन है, इसकी जानकारी तो नहीं दी है मगर वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ArunKoslii नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बीवी हो तो ऐसी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- भाई ये तो रंगबाज है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह भाभी जी मान गए। तीसरे यूजर ने लिखा- सब वसूल कर लेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या बात है, भाई की तो किस्मत ही खुल गई, ऐसी बीवी जो मिल गई।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इससे ज्यादा सच बोलने वाली लड़की आपने नहीं देखी होगी, पोस्ट देखकर लोगों ने भी किया रिएक्ट
भाई को ऐसा दिमाग लगाने के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए, आप भी देखिऐ वायरल Video
