चीन की रिहायशी इमारत में लगी आग, 12 लोगों की हुई दर्दनाक मौत


China Building Fire (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP
China Building Fire (Representational Image)

China Building Fire: चीन में दर्दनाक हादसा हुआ है। सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि दक्षिणी चीन की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने एक बयान में बताया कि गुआंगडोंग प्रांत के शान्ताउ में चार मंजिला बिल्डिंग आग लगी थी। 

आग के कारणों की जांच जारी

चाओनान डिस्ट्रिक्ट फायर एंड रेस्क्यू टीम ने कहा, “जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वह खुद से बनाई गई रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट की बिल्डिंग थी।” टीम ने बताया कि आग से 150 वर्ग मीटर (1,600 वर्ग फुट) का इलाका प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, “आग लगने के कारणों की जांच और उसके बाद के काम व्यवस्थित तरीके से किए जा रहे हैं।”

पहले 8 मौतों की बात आई थी सामने

बुधवार सुबह की शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि 8 लोग मारे गए हैं और 4 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। सरकारी मीडिया आउटलेट शिन्हुआ ने बाद में बताया कि कुल 12 लोगों की मौत हो गई है।

हांगकांग से सबक लेते हुए चीन ने शुरू किया था अभियान

यह घटना पिछले महीने हांगकांग, जो गुआंगडोंग का पड़ोसी है, में कई ऊंची रिहायशी इमारतों में लगी भीषण आग के बाद हुई है, जिसमें 160 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले महीने हांगकांग में लगी आग के बाद चीन की ओर से ऊंची इमारतों में आग के खतरों के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद ये मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप का अजीब बयान, अपनी प्रेस सेक्रेटरी के बारे में कहा- ‘वो खूबसूरत चेहरा और मशीन गन जैसे होंठ’

आसमान से लहराते हुए आया और हाईवे पर कार से जा टकराया, देखें विमान हादसे का लाइव वीडियो

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *