फ्री में रिपेयर कराएं ये वाले Pixel फोन, Google ने पेश किया खास ऑफर


Google pixel- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE
गूगल पिक्सल फोन

अगर, आप भी गूगल पिक्सल फोन यूज करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आप अपने गूगल पिक्सल फोन को फ्री में रिपेयर करा सकते हैं। गूगल ने अपने पिक्सल डिवाइस के लिए एक्सटेंड रिपेयर प्रोग्राम का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम में यूजर्स अपने खराब और फॉल्टी डिवाइस को फ्री में रिपेयर या रिप्लेस करा सकते हैं। गूगल का यह एक्सटेंडेड रिपेयर प्रोग्राम चुनिंदा पिक्सल फोन के लिए है। सभी पिक्सल डिवाइस के लिए यह सुविधा नहीं मिलती है।

गूगल ने अपने इस एक्सटेंडेड रिपेयर प्रोग्राम को खास तौर पर पिछले साल लॉन्च हुई पिक्सल 9 सीरीज के लिए शुरू किया है। कंपनी ने पाया कि पिछले साल लॉन्च हुई गूगल पिक्सल 9 सीरीज के कुछ यूनिट्स के हार्डवेयर में फॉल्ट पाया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स को फोन यूज करने में दिक्कत आ सकती है। फोन की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है। गूगल के इस एक्सटेंडेड रिपेयर प्रोग्राम में Pixel 9 सीरीज में आने वाले डिवाइस को वेरिफाई किया जाएगा और फॉल्ट कंफर्म होने पर उसे फ्री में रिपेयर किया जाएगा या फिर डिवाइस को रिप्लेस किया जाएगा।

ये डिवाइस फ्री में होंगे रिपेयर

गूगल पिक्ल 9 सीरीज में आने वाले स्टैंडर्ड मॉडल Pixel 9 के अलावा Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को फ्री में रिपेयर किया जाएगा। गूगल पिक्सल एक्सटेंडेड रिपेयर प्रोग्राम में यूजर्स को डिवाइस खरीदने के 3 साल तक फ्री रिपेयर की सुविधा मिलेगी। गूगल अपने इस एक्सटेंडेड प्रोग्राम में पिक्सल 9 सीरीज में आने वाली दो दिक्कतें- नीचे से ऊपर तक जाने वाली वर्टिकल लाइन, डिस्प्ले फ्लिकर वाली दिक्कत (सिर्फ गूगल पिक्सल 9 प्रो) के लिए फोन को रिपेयर या रिप्लेस करेगी।

कैसे उठाएं लाभ?

गूगल पिक्सल 9 सीरीज के डिवाइस के लिए एक्सटेंडेड सर्विस ऑफर के लिए यूजर्स को फोन में ये दिक्कतें दिखाई देने पर सर्विस सेंटर ले जाना जरूरी होगी। सर्विस सेंटर पर इस सीरीज के डिवाइस की टेस्टिंग की जाएगी। अगर, गूगल के इस एक्सटेंडेड प्रोग्राम के तहत डिवाइस एलिजिबल पाया जाता है तो फ्री में रिपेयर किया जाएगा या फिर उसे रिप्लेस किया जाएगा। गूगल के वॉक-इन सेंटर, ऑथराइज्ड सर्विस पार्टनर्स और ऑनलाइन रिपेयर चैनल के जरिए फ्री रिप्लेसमेंट की सुविधा ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें –

5100mAh बैटरी, 48MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 10a, सामने आए सभी फीचर्स

Google AI Plus सर्विस भारत में लॉन्च, फ्री में पाएं 200GB क्लाउड स्टोरेज, Nano Banana Pro समेत बहुत कुछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *