Who Was Rehman Dakait, Akshaye Khanna Entry Song, Flipperachi Fa9la Song : असली रहमान डकैत का Video Viral


who was rehman dakait, rehman dakait real video , who killed rehman dakait, FA9LA song, Uzair Baloch- India TV Hindi
Image Source : X/@SL_STAYLOGICAL
अक्षय खन्ना और वायरल वीडियो।

Akshaye Khanna Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने रहमान बलूच (रहमान डकैत के नाम से मशहूर) का किरदार निभाया है। शानदार कमबैक पर अक्षय को काफी सुर्खिंया मिल रही हैं। धुरंधर में अक्षय खन्ना की एंट्री वायरल बहरीनी ट्रैक FA9LA से होती है, जिसे रैपर हुसाम असीम (फ्लिपरची) ने गाया है। खलीजी शैली का यह रैप गीत रहमान डकैत के पहले दृश्य के दौरान बजता है। अक्षय खन्ना का एन्ट्री ट्रैक सोशल मीडिया पर एक और वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा है। दावा है कि, वो दूसरा वीडियो असली रहमान डकैत का है। आइए जानते हैं इस पर लोग क्या कह रहे हैं। 

एक्स पर वीडियो आया सामने 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर वीडियो को @Itsviveksay नामक यूजर ने शेयर किया है। इसमें अक्षय के वीडियो को कथित असली रहमान डकैत के डांस के साथ शेयर किया गया है। यूजर्स का कहना है कि, ‘अभिनेता ने मूल कलाकार को पूरी तरह स पीछे छोड़ दिया है।’


इस वीडियो पर @SL_staylogical नामक हैंडल से लिखा गया कि, ‘ओरिजिनल वाला तो भिखारी ही लग रहा।’

एक अन्य ने लिखा, “ये बॉलीवुड वाले फकीरों को भी अमीर दिखा देते हैं।” 

एक और यूजर ने @sahil__2121 नामक हैंडल से लिखा कि, ‘ओरिजिनल मुर्गा डांसर लग रहा है।’

ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर छा गया अक्षय खन्ना का वायरल एंट्री डांस, ‘धुरंधरों’ ने बनाए एक से एक मजेदार Memes; क्रिएटिविटी देख हंसी नहीं रुकेगी 

 

कौन था रहमान डकैत 

एक्स पर @iujjawaltrivedi नामक हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि, ‘एक खूंखार गैंगस्टर मोहम्मद दादल के घर में 1979 में एक बच्चे का जन्म हुआ। उसका नाम सरदार अब्दुल रहमान बलूच रखा गया, जिसे बाद में रहमान डकैत के नाम से जाना जाने लगा। रहमान डकैत ने 13 वर्ष की आयु से ही हत्याएं करना शुरू कर दिया था। जब उसे पता चला कि उसकी मां खदीजा बीवी का कथित तौर पर इकबाल नामक गैंगस्टर के साथ संबंध था जिसने रहमान के पिता की हत्या की थी तो उसने अपनी मां को तीन बार गोली मारी और उनका गला काट दिया। उस समय वह सिर्फ 15 साल का था।’ 

धुरंधर में रहमान डकैत

धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना ने इस कुख्यात गैंगस्टर के काल्पनिक किरदार को निभाया है। उन्होंने रहमान का रोल किया है, जो अपने चचेरे भाई उज़ैर बलूच (दानिश पंडोर द्वारा अभिनीत) के साथ लयारी पर राज करता है। फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार हमज़ा की कहानी दिखाई गई है, जो एक जासूस है और रहमान के संगठन में घुसपैठ करके भारत को खुफिया जानकारी मुहैया कराता है और अंततः उसे खत्म कर देता है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 

ट्रेन के इंजन में टॉयलेट क्यों नहीं होता है, बिना वॉशरूम कैसे मैनेज करते हैं ड्राइवर; सुनकर यकीन नहीं होगा 

 

होटल-रेस्तरां में वेटर एक हाथ से ही खाना क्यों परोसते हैं, सपने में भी नहीं सोचा होगा जवाब; दिलचस्प है वजह 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *