दर्शन की ‘द डेविल’ हिट या फ्लॉप? दर्शकों को कैसी लगी फिल्म, सोशल मीडिया पर शेयर किए रिव्यू


the devil- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@DARSHANTHOOGUDEEPASHRINIVAS
द डेविल

दर्शन थुगुदीपा स्टारर फिल्म ‘द डेविल’ 11 दिसंबर, 2025 को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मिलन प्रकाश द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है, जिसमें रचना राय फीमेल लीड रोल में हैं। कई नेटिजन्स ने अब यह फिल्म देख ली है और वे ऑनलाइन अपनी राय शेयर कर रहे हैं। फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर शुरुआती रिव्यू आने लगे हैं।

द डेविल ट्विटर रिव्यू

X (पहले ट्विटर) पर एक यूजर का कहना है कि दर्शन एक ज्वालामुखी की तरह हैं और हर दहाड़, आंसू और जिस भी सीन में वह दिखते हैं। वह स्क्रीन पर ऐसे छा जाते हैं जैसे कोई राजा अपना राज्य वापस ले रहा हो। यूजर ने कहा कि डी-बॉस ने एक जबरदस्त, इमोशनल और शानदार एक्शन कहानी को पेश किया है और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है और दर्शकों से इसे तुरंत थिएटर में देखने की अपील की है।

एक और नेटिजन ने कमेंट किया कि द डेविल 10 में से 10 नंबर पाने लायक है और इसे दर्शन की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक बताया। यूजर ने कहा कि फिल्म शुरू से आखिर तक पूरा मनोरंजन देती है और एक्टर के स्वैग, डायलॉग डिलीवरी, फाइट्स और कॉमेडी की तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि अच्युत सर ने अपने करियर की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है, जबकि रचना राय और बाकी कलाकारों ने भी शानदार काम किया है।

इस बीच, एक तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि पहले हाफ में दर्शन का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है और बताया कि कहानी ठीक-ठाक से अच्छी है और इसमें कुछ बेहतरीन ट्विस्ट भी हैं। यूजर ने बताया कि इंटरवल ब्लॉक सबसे अलग है और गाने, बैकग्राउंड स्कोर और कॉमेडी सीन सिर्फ कुछ हिस्सों में ही काम करते हैं। यह भी कहा कि इंटरवल ब्लॉक दर्शकों को दूसरा हाफ देखने के लिए मजबूर कर देगा।

नेटिजन का कहना है कि दूसरे हाफ में कहानी और स्क्रीनप्ले में दम नहीं है, हालांकि दर्शन की परफॉर्मेंस डायरेक्शन और म्यूजिक दोनों पर भारी पड़ती है।

द डेविल की धांसू कहानी

द डेविल एक एक्शन फिल्म है, जिसमें दर्शन थूगुदीपा लीड रोल में हैं। इसे मिलन प्रकाश ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म कृष्णा नाम के एक सीधे-सादे मेस मालिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी सिनेमा के प्रति उसके जुनून के इर्द-गिर्द घूमता है। उसका दिल अपने पसंदीदा सितारों की नकल करने और एक दिन सिनेमाघरों के बाहर अपना विशाल कटआउट देखने का सपना देखने में लगा रहता है। फिल्म दिखाती है कि इस जिंदगी बदलने वाली मुश्किल के बाद उसके साथ क्या होता है। दर्शन और रचना राय के अलावा, फिल्म में महेश मांजरेकर, अच्युत कुमार, शर्मिला मांद्रे और कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें-

‘धुरंधर’ ने 6 दिन में किया इतना कलेक्शन, रणवीर सिंह की फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार

सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ की दहाड़, रणवीर की फिल्म के लिए मंगलमयी रहा पांचवां दिन, इतनी पहुंच गई कमाई

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *