
एप्पल स्टोर नोएडा
Apple Store in Noida: एप्पल के प्रोडक्ट पसंद करने वालों के लिए नोएडा में एप्पल का पहला स्टोर खुल गया है और ये दिल्ली-एनसीआर में कंपनी का दूसरा स्टोर है। दिल्ली के साकेत में एप्पल का एक स्टोर पहले से ही है। आज दोपहर एक बजे इस स्टोर की ओपनिंग नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में हुई जहां स्टोर के कर्मचारियों ने ग्राहकों का तालियों से स्वागत किया है। ये स्टोर भारत में एप्पल का पांचवा स्टोर है और देश में एप्पल का सबसे पहला स्टोर मुंबई के बीकेसी में खुला था।
क्या रहेगी एप्पल के नोएडा स्टोर की टाइमिंग
इस मॉल में एप्पल के सभी लेटेस्ट प्रोडक्ट्स मिल पाएंगे जैसे आईफोन की लेटेस्ट आईफोन 17 सीरीज से लेकर मैकबुक और आईवॉच के मॉडल्स ग्राहक खरीद सकते हैं। स्टोर की टाइमिंग की बात करें तो ये सुबह 11 बजे से रात के 10 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा।
क्या होगा स्टोर में खास
इस स्टोर में आईफोन 17 सीरीज जैसे लेटेस्ट डिवाइस के लिए हैंड्स-ऑन एरिया, क्रिएटिव लर्निंग सेशन और स्पेशलिस्ट्स, क्रिएटिव्स और जीनियस से पर्सनल सपोर्ट शामिल होगा। बिजनेस कस्टमर्स की मदद के लिए डेडीकेटेड टीमें भी मौजूद रहेंगी। नोएडा में खुलने वाला यह स्टोर भारत में एप्पल के बढ़ते रिटेल कारोबार में शामिल हो गया है। कंपनी पहले से ही मुंबई के बीकेसी, दिल्ली के साकेत, पुणे के कोरेगांव पार्क और बेंगलुरु के हेब्बल में स्टोर ऑपरेट करती है। एप्पल ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर 8240 स्क्वेयर फुट जगह ली है। स्टोर की लीज अवधि 11 साल है। एप्पल हर महीने लगभग 45.3 लाख रुपये का रेंट पेमेंट करेगा जो सालाना लगभग 5.4 करोड़ रुपये बैठता है।
एप्पल लगातार बढ़ा रही भारत में कारोबार
एप्पल भारत में अपने कारोबार के विस्तार के लिए लगातार कदम बढ़ा रही है और यहां प्रोडक्शन से लेकर नए-नए ऑफलाइन स्टोर खोलने की रणनीति पर काम कर रही है। दिल्ली-एनसीआर में दो स्टोर खोलने के बाद अब ये मुंबई में भी दूसरा स्टोर खोलेगी और ये अगले साल होने जा रहा है। कंपनी अगले साल मुंबई के बोरीवली के स्काई सिटी मॉल में अपना दूसरा स्टोर खोलने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें
सैमसंग गैलेक्सी S26 के कैमरा को लेकर आई ऐसी खबर, यूजर्स को कर सकती है निराश
